नालंदा : यातायात थानाध्यक्ष ने बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों का पहले काटा चालान, फिर फ्री में दिया हेलमेट

नालंदा में मंगलवार को बिहार दिवस के मौके पर ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने अनोखी पहल कर लोगों को ट्रैफिक नियम का पालन करने का अपील किया. आज जो भी बाइक सवार बिना हेलमेट के पकड़े गए उन्हें फाइन के बाद मुफ्त में हेलमेट दिया गया.

यातायात थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि 110वें बिहार दिवस के मौके पर अल मीर वेलफेयर फाउंडेशन के सहयोग से बिना हेलमेट पहने बाइक चलाने वाले सवारों से फाइन के बाद एक एक हेलमेट दिया गया. साथ ही उन्हें ट्रैफिक नियम का पालन करने की बात बतायी गयी. उन्होंने कहा कि पुलिस को देखकर या फाइन से बचने के लिए कुछ देर के लिए हेलमेट न पहनें बल्कि जब कि बाइक चलाए तो हेलमेट अवश्य पहनें यह आपकी सुरक्षा के लिए है. सड़क हादसे में ऐसे अधिक लोगों की जान चली जाती है जो बिना हेलमेट पहन कर बाइक चलाते है.
इस मौके पर एएसआई विजय कुमार सिंह, संस्था के निदेशक सद्दाम हुसैन, माशूक आलम, तौसीफ अख्तर, आसिफ इकबाल, यूसुफ, मीरान व मोहम्मद शादाब मौजूद थे. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.