नालंदा : दो दिनों से गायब युवक का नहीं मिला कोई सुराग, परिजनों का आरोप पुलिस को देख दलदल में कूदा
नालंदा में लहेरी थाना इलाके के गगनदिवान मोहल्ला में पिछले दो दिनों से गायब युवक का कोई सुराग नहीं मिलने से परिजन आज हंगामा करने लगे. हंगामा की सूचना मिलते ही लहेरी थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर खोजबीन का आश्वासन दिया.
युवक मो कैसर का 25 वर्षीय पुत्र मो लाला है. भाई मो राजा का आरोप है कि पिछले 13 मार्च को लहेरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार छापेमारी करने पहुंचे थे. मोहल्ले के कुछ युवक बैठकर मोबाइल देख रहे थे. पुलिस को देखते ही सभी इधर उधर भागने लगे. इसी दौरान तीन युवक दलदल युक्त पानी भरे गढ्ढे में कूद गये. पुलिस ने दो युवको को तत्काल बाहर निकाल लिया जबकि मो लाला का कुछ अता पता नहीं चला. पहले तो लगा कि कहीं चला गया होगा पर दो दिन तक घर नहीं लौटने पर आंशका है कि इसी दलदल में वह डूब गया है.
वहीं थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि नगरनिगम से सफाई कर्मी को बुलाकर खोजबीन की गयी है. मगर दलदल अधिक रहने के कारण कुछ पता नहीं चल पाया है. एसडीआरएफ के टीम को भी सूचना दिया गया है. लाश मिलने पर कुछ कहा जा सकता है. युवक लखीसराय में जूता चप्पल का दुकान चलाता था. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.