कटिहार : ऑपरेश गंगा के तहत यूक्रेन में फंसे छात्रों के वतन वापसी का सिलसिला जारी, देर रात जिले के चार छात्र पहुंचे घर
रुस-और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है. दोनो देशों के सेनाओं की बीच भारी जंग चल रहा है. यूक्रेन में देश के तकरीबन 20 हजार से ज्यादा छात्र मेडिकल की पढ़ाई कर रहे है. जिनमें बड़ी संख्या में बिहार के छात्र-छात्राएं भी शामिल है. भारत सरकार यूक्रेन में फंसे छात्र-छात्राओं को सुरक्षित वापस लाने के लिए ऑपेरशन गंगा अभियान को तेज कर दिया है. जिसके तहत प्रतिदिन छात्रों की वतन वापसी हो रही है. इस बीच कटिहार के दो मेडिकल स्टूडेंट देर रात घर लौट चुके हैं, जबकि और दो स्टूडेंट बस घर पहुंचने ही वाले हैं.
बताते चलें कटिहार के कुल 19 मेडिकल स्टूडेंट यूक्रेन में फंसे होने के बाद केंद्र और राज्य सरकार के पहल से उन्हें घर लाने की कवायद किया जा रहा है. इसी के तहत शहर मिर्चाईबारी इलाके से जुड़े दो स्टूडेंट विशाल पांडे और कुमार गांधी देर रात घर लौट चुके हैं जबकि बरारी, फलका से जुड़े और स्टूडेंट पटना पहुंच चुके हैं. जिन लोगों को बिहार के डिप्टी सीएम सह कटिहार विधायक पटना में अपने आवास में बुलाकर मुलाकात के बाद आगे कटिहार में उनलोगों के घर तक पहुंचाने का व्यवस्था सुनिश्चित कर दिए हैं और जल्द ही वे लोग भी अपने घर पर होंगे.
इधर युद्धभूमि से मातृभूमि लौट आए अपने जिगर के टुकड़े को घर पहुंचते ही परिजनों ने आरती उतार कर तो कहीं गले मिलकर उनका स्वागत किया. निश्चित तौर पर यह किसी परिवार के लिए बेहद भावुक पल है, वहीं घर लौटने के बाद यूक्रेन से निकलकर भारत अपने घर तक पहुंचने में आए हालात को विशाल ने साझा करते हुए बताया कि आगे अब उनकी मेडिकल की पढ़ाई कैसे पूरा होगा इस पर चिंता सताने लगा है. (सुमन कुमार शर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.