सीवान : पुलिस ने आयोजित किया पुलिस-पब्लिक संवाद

सीवान में बिहार पुलिस सप्ताह के अवसर पर सीवान पुलिस द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस अवसर पर यातायात नियमों के बारे में आम लोगों को बताया गया तथा जागरूक किया गया. साथ ही साथ दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट के प्रयोग करने का आग्रह किया गया. वहीं शुक्रवार को दिन में बहुत ही दोस्ताना माहौल में पुलिस वर्सेस प्रेस के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया.

वहीं संध्या 5:30 बजे टाउन हॉल में पुलिस कप्तान की अध्यक्षता में पुलिस पब्लिक संवाद का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में अपराध नियंत्रण, यातायात तथा पुलिस की कार्यशैली पर उपस्थित लोगों से मंतव्य लिया गया. उपस्थित बुद्धिजीवियों तथा समाजसेवियों ने खुलकर अपनी बातें इस संवाद में रखी और अपने विचार रखे. पूछे जाने पर सीवान के जाने-माने कपड़ा व्यवसाई सुशील कुमार अग्रवाल पप्पू ने कहा के पुलिस द्वारा पैदल गस्ती का व्यवसाई वर्ग स्वागत करता है. समाजसेवी विकास कुमार सिंह जीसू ने सीवान में बढ़ रहे अपराध पर चिंता जताई. वहीं उन अपराधों के त्वरित उद्भेदन पर सीवान पुलिस के कार्यशैली की प्रशंसा भी किया. जिसू सिंह ने आगे कहा कि पुलिस दुरु परिस्थिति में काम कर रही है, उसके भी बाल बच्चे हैं, उसका भी परिवार है, लेकिन कार्य करने की कोई समय सीमा नहीं है. हमें सब कुछ पुलिस पर भी नहीं छोड़ना चाहिए. हमें जिम्मेदार नागरिक की तरह समाज में हो रही गतिविधियों पर भी ध्यान देना चाहिए. आज आवश्यकता इस बात की है कि हम अपने बच्चों पर भी निगाह रखें कि वे कब कहां आ जा रहे हैं. आज परिस्थितियां बहुत बिगड़ चुकी हैं. नासमझ, नाबालिक बच्चे ड्रग्स तथा प्रतिबंधित दवाओं के चुंगल में फंसते जा रहे हैं, जो लोग भी इन दवाइयों को बेच रहे हैं उनका भी नैतिक दायित्व बनता है कि वे प्रतिबंधित दवाइयों को समाज हित में ना बेचे. हो सकता है जाने अनजाने में उनके बच्चे भी इन दवाइयों के आदि हो सकते हैं.
वहीं समाजसेवी राजेंद्र कुमार ठाकुर पप्पू ने कहा कि सर्वप्रथम हमें अपने नाबालिग बच्चों को वाहन नहीं देना चाहिए. साथ ही साथ हेलमेट पहनने की आदत होनी चाहिए. समाजसेवी राजीव रंजन राजू ने सीवान पुलिस के इस कदम का स्वागत किया तथा ऐसा कार्यक्रम पुनः आयोजित करने का आग्रह भी किया.
इस अवसर पर पुलिस कप्तान शैलेश कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी रामबाबू बैठा, एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय, एसडीपीओ महाराजगंज, डीएसपी मुख्यालय विजय कुमार, नगर थाना प्रभारी जय प्रकाश पंडित, यातायात प्रभारी शाहजहां खान, सराय ओपी प्रभारी तनवीर अहमद समेत जिले के सारे वरीय पुलिस पदाधिकारी, आरक्षी समेत समाजसेवी राजन शाह, अजय कुमार राय, कुणाल आनंद, लिसा लाल, अमित कुमार सिंह, संजय कुमार श्रीवास्तव, अमरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, प्रमिल कुमार गोप, श्रीनिवास यादव, डॉक्टर एहतेशाम एवं मोहन शर्मा समेत सैकड़ों बुद्धिजीवी उपस्थित थे. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).
Comments are closed.