सीवान : दाहा नदी पुल पर 120 टन लोडिंग से टेस्टिंग पूरी, एक मार्च तक शुरू हो जाएंगे छोटी गाडियों का परिचालन, बड़े गाड़ियों का आवाजाही रहेगा बंद
सीवान में रविवार को दाहा नदी पुल की टेस्टिंग पटना से आई पुल निगम की टीम ने पूरी कर ली. जिसमें 120 टन वजन की लोडिंग टेस्ट की गई. पुल निर्माण निगम के सीनियर अभियंता सुशील कुमार ने बताया कि दहा नदी पुल पर एक मार्च तक परिचालन शुरू कर दिए जाएंगे. इसी सप्ताह में जिला प्रशासन के साथ एक अहम बैठक की जाएगी. जिसमें परिचालन को लेकर सभी बिंदुओं पर चर्चा होगी.
रविवार को पुल के चारों तरफ बेहतरीन तरीके से टेस्टिंग की गई. बड़े वाहनों का आवागमन बंद रहेगा. एक से दो दिन में पांच मीटर की ऊंचाई पर लोहे से बैरिकेडिंग की जाएगी. जिससे बड़ी गाड़ियों का प्रवेश नहीं हो सकेगा. बड़े गाड़ियों का आवागमन हमेशा के लिए बंद रहेगा. टेस्टिंग के दौरान आरसीडी के इंजीनियर मोहम्मद इरफान ने बताया कि अब तक के हुए कार्यों का समीक्षा टेस्टिंग के दौरान ही की गई है. टेस्टिंग में सभी कार्य सफल हैं.
जिला प्रशासन से बैठक के बाद लिए जाएंगे निर्णय
सीनियर कार्यपालक अभियंता ने बताया कि इसी सप्ताह में जिला प्रशासन के साथ पुल निगम व आरसीडीके पदाधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी. बैठक के दौरान दो पहिया वाहन व चार पहिया छोटे वाहनो का आवाजाही के लिए ही परिचालन शुरू करने की तैयारी होंगी. माइक्रोक्रीट लगने से पुल में बेहतर मजबूती आई हैं. इस किट को लगाने से चार पहिया वाहनों से परेशानी नहीं होगी. रविवार को पुल निगम के सात इंजीनियरों के मौजूदगी में टेस्टिंग पूरी की गई.
चार घंटे तक चला टेस्टिंग
दाहा नदी पुल का टेस्टिंग चार घंटे तक रविवार को हुआ. जिसमें सभी तरह की डाटा को सबमिट किया गया. पुल पर भार क्षमता को भी गंभीरता से देखा गया. सीनियर अभिनता ने बताया की डाटा को इकठ्ठा कर मुंबई भेजा जाएगा. वहां से एक नई टीम आएगी. जिसके देखरेख में पुल को शुरू किया जाएगा. गाटर भी चेक किया गया. दाहा नदी पुल पर टेस्टिंग के दौरान दर्जनों कर्मियों को लगाया गया था. टेस्टिंग के दौरान पुल में कमी होने पर फौरन उसे ठीक कराने के लिए टीम तैयार थी. पुल के नीचे नदी के पूर्व हिस्सा में अभियंता ने लैपटॉप से सभी गतिविधि को माप थे. तीनों पिलारो के बीच चार लोडिंग ट्रक का आवाजाही किया गया. जिसमें कोई कमी नहीं मिली.
टेस्टिंग के दौरान बंद कर दिए गए परिचालन
रविवार की दोपहर एक बजे से टेस्टिंग के लिए टीम पहुंची. जहां ईंट के दीवाल को तोड़कर ट्रक को अंदर भेजा गया. दोनो तरफ से लोगो का परिचालन बंद कर दिया गया. लगभग शुरू के दो घंटे तक बंद रहा.
सात महीने से बंद पुल
दाहा नदी पुल को अगस्त महीने से ही जिलाधिकारी ने बंद किया था. जहां साइकिल बाइक समेत अन्य गाड़ियों का परिचालन बंद था. लोगो को परेशानी झेलनी पड़ रही थी. रविवार को पुल टेस्टिंग की खबर सुनते ही जिले के लोगो में खुशी छा गई. लोग एक दूसरे से सक्रात्मक चर्चा करते नजर आएं. दाहा नदी पुल के नीचे एक लोहे की पटरी पर लोग आवाजाही शुरू किए. वहां भी लोगो में खुशी दिखी. पुल को शुरू हो जाने से गोपालगंज, मैरवा समेत यूपी के तरफ से आने जाने वाले लोगो को आसानी होगी. साथ ही कालेज कोचिंग पढ़ने वाले छात्रों को भी सहूलियत मिलेगी. आस पास के क्षेत्रो से बजार करने आए लोग अब शहर के बजारों में भी आना शुरू करेंगे. जिससे व्यवसाईओ को भी व्यापार में आसानी हो जायेगी. (अमन राज श्रीवास्तव की रिपोर्ट).
Comments are closed.