कैमूर : निम के पेड़ से निकल रही दूध की धारा, देखने के लिये उमड़ी लोगों की भीड़
कैमूर से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है, जहां एक निम के पेड़ से दूध की धारा निकल रही है. जिसे देखने के लिये लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं. कितनों ने तो अगरबत्ती जलाकर पूजा की तो किसी ने पैसा भी चढ़ाया. घटना मोहनिया थाना क्षेत्र के मुजान गांव की है.
वहीं ग्रामीणों ने बताया कि तीन चार दिन से इस निम के पेड़ से दूध गिर रहा है, पर आज ज्यादा नजर आने लगा तो यहां पर खेल रहे बच्चों ने अपने परिजनों को बताया की पेड़ से दूध निकल रहा है. जिसके बाद गांव में इस दूध गिर रहे निम के पेड़ को देखने के लिये लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. फिर इस बात को सुनते ही आस पास के गांव की लोगों की भी इस नजारा को देखने के लिए भीड़ दौड़ पड़ी.
अब यह अंधविश्वास है या सच मे कोई चम्तकार है. या इस पेड़ से दूध के जैसा गिरने वाला दूध है या कुछ और, यह जांच का विषय है. फिलहाल, ग्रामीण उसको छू नहीं रहे है बस दूर से ही नजारा कर रहे हैं. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.