कैमूर : मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन करने गए युवक की नदी में डूबने से मौत
कैमूर में सोमवार को मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन करने के दौरान कर्मनाशा नदी में डूबने से एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. काफी खोजबीन के एक घंटा बाद गोताखोरों के द्वारा युवक का शव निकाला गया. घटना नुआंव थाना क्षेत्र के महारथा गांव की है.
बताया जाता है कि सोमवार को नुआंव थाना क्षेत्र के महरथा गांव के निवासी ब्रह्मदेव कुशवाहा के 22 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र कुशवाहा गांव के लड़को के साथ महरथा के कर्मनाशा नदी में में मूर्ति विसर्जन करने गया था. वहीं मूर्ति विसर्जन करने के दौरान धर्मेंद्र का पैर फिसल गया और नदी के गहराई में चला गया. पानी का तेज बहाव होने के कारण धर्मेंद्र नदी में डूब गया.
वहीं मूर्ती विसर्जन करने गए अगल बगल के लोगो ने नुआंव थाना को सूचित किया. जिसके बाद मौके पर पहुंची नुआंव थाना पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक के शव को नदी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भेज दिया. परिजनों ने मुआवजे की मांग की है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.