Abhi Bharat

बेगूसराय : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मनी 74वीं पुण्यतिथि

बेगूसराय में रविवार को शहीद सुखदेव सिंह समन्वय समिति द्वारा स्वर्ण जयंती पुस्तकालय के प्रांगण में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 74वीं पुण्यतिथि मनाई गई. जिसमें सबसे पहले जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा एवं अन्य पदाधिकारी माल्यार्पण किये.

शहीद सुखदेव सिंह सामान्य समिति संयोजक शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी को आज ही के दिन नाथूराम गोडसे के द्वारा गोली मारने के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी. आज उनकी पुण्यतिथि शहादत दिवस के रूप में भारत में मनाई जाती है. 1948 को उनकी हत्या हो गई थी. ऐसे महान पुरुष को मेरा शत-शत नमन. उन्होंने कहा कि गांधी जी आज नहीं है किंतु उनके विचार और आत्मा जन-जन में व्यापक है गांधी जी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर नामक स्थान पर हुआ था. उनकी मृत्यु 1948 ईस्वी को दिल्ली के बिरला भवन में हुयी थी. शहादत के रूप रूप में अंतिम में हे राम का उच्चारण किए थे.

मौके पर राजीव कुमार उर्फ मुन्ना, अधिवक्ता संतोष कुमार ईश्वर, शिक्षक दिलीप कुमार सिन्हा व समाजसेवी राजेंद्र महतो आदि मौजूद थे. सभी ने राष्ट्रपिता की आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.