सीवान : बड़हरिया में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी कार्यालयों पर लहराया तिरंगा
सीवान में बुधवार को बड़हरिया प्रखंड के सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयो, विद्यालयों एवं निजी शिक्षा संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुऐ निर्धारित समय के अनुसार झंडोत्तोलन समारोह का आयोजन किया गया.
बताते चलें कि सर्वप्रथम प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड प्रमुख रहीमा खातून द्वारा झंडोत्तोलन किया गया. साथ में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरि, अंचलाधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव द्वारा झंडे की सलामी दी गई. यहां कार्यक्रम के दौरान थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर समेत थाने के सहायक पुलिस पदाधिकारी एवं सुरक्षाकर्मी उपस्थित थे. साथ समारोह के दौरान प्रखंड के गणमान्य लोग मौजूद थे. इसके बाद 8:35 में बड़हरिया थाना परिसर में थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने झंडोत्तोलन किया और झंडे की सलामी दी. साथ में एसआई राजेश कुमार, एएसआई शैलेश कुमार सिंह, एएसआई राजकुमार कश्यप, एएसआई सैयद हसन, एसआई फारूक अंसारी और प्रखंड प्रमुख रहीमा खातून, प्रमुख पति मिनहाज अहमद, उपप्रमुख संजय शाह, भाजपा नेता डॉ अनिल कुमार गिरि, पूर्व मुखिया वीरेंद्र शाह, पूर्व प्रमुख पति प्रदीप सिंह, पूर्व बीडीसी सदस्य इम्तियाज अहमद खान, राजद नेता लालबाबू अहमद, पूर्व बीडीसी सदस्य प्रेम प्रकाश सोनी, पूर्व मुखिया सुनील चंदेल, पूर्व मुखिया नसीम अहमद, ,राजबालम पर्वत, सहित सभी पुलिसकर्मी मौजूद थे.
निबंधन कार्यालय, नगर पंचायत कार्यालय आंगनवाड़ी कार्यालय प्रखंड संसाधन केंद्र समेत सभी सरकारी कार्यालयों पर अधिकारियों द्वारा झंडोतोलन किया गया. वहीं भाजपा कार्यालय पर बड़हरिया मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश गौतम ने झंडोतोलन किया. इस अवसर पर भाजपा नेता डॉ अनिल कुमार गिरि, मंडल महामंत्री वीरेंद्र शाह, महामंत्री मनोज कुशवाहा, पश्चिमी मंडल अध्यक्ष सुरेश राम, उपाध्यक्ष अशोक चौहान, मुखिया संजय शाह, सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे. कांग्रेस पार्टी कार्यालय पर प्रखंड अध्यक्ष बच्चा सिंह, राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय,पर प्रखंड अध्यक्ष बबनराम ने झंडोतोलन किया. वहीं सहारा इंडिया कार्यालय, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, निधि लिमिटेड, आदि संस्थानों ने भी पूरे सतर्कता के बीच गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.