बेगूसराय : जाप ने व्यवसायियों व जनप्रतिनिधियों को आर्म्स लाइसेंस देने की मांग करते हुए दिया धरना
बेगूसराय में अपनी छः सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को जाप कार्यकर्ताओं ने धरना देते हुए व्यवसायियों एवं जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा के लिए आर्म्स लाइसेंस देने की मांग की.
वहीं प्रदेश महासचिव दिलीप सिंह ने पुनः मटिहानी शामहो पुल के निर्माण हेतु मजबूती से मांग रखा. उन्होंने कहा कि बजट सत्र में पुल का बजट वित्त मंत्रालय के पास करते हुए निविदा प्रक्रिया में भेजा जाए. वहीं जिला उपाध्यक्ष अमित कुमार निराला ने अपने संबोधन में जननायक कर्पूरी ठाकुर को याद करते हुए सरकार को अपने कर्तव्य के प्रति ध्यान आकर्षित कराया.
मौके पर जिला अध्यक्ष संजय यादव जिला उपाध्यक्ष अमित कुमार निराला युवा शक्ति जिला अध्यक्ष अजय पासवान प्रदेश अध्यक्ष मजदूर संघ विमल महतो, प्रदेश महासचिव दिलीप सिंह, प्रदेश सचिव विपिन कुमार यादव, प्रदेश सचिव प्रभात कुमार पिंटू, रजनीश कुमार, प्रधान महासचिव विजेंद्र कुमार, बिरजू कुमार, मटिहानी प्रखंड अध्यक्ष सोनू कुमार, चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एस कुमार, रंजीत महतो एवं सिकंदर यादव सहित सैकड़ों महिला पुरुष कार्यकर्ता शामिल हुए. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.