छपरा : जदयू का मांझी प्रखंड कार्यकर्त्ता सम्मलेन आयोजित
अमीत प्रकाश
छपरा में शुक्रवार को गांधी स्मारक उच्च विद्यालय के प्रांगण में जदयू का मांझी प्रखंड कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ. जिसमे मांझी प्रखंड के तमाम जदयू कार्यकर्त्ताओं ने शिरकत की और अपनी बातो को रखा.
सभा को संबोधित करते हुए सारण जिला परिषद सदस्य ओमप्रकाश गिरी ने कार्यसमिति की चुनाव के समय होने वाली बैठकों के औचित्य पर सवाल उठाते हुए बैठकों में निमंत्रण नही मिलने पर सवाल उठाया. वहीं उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के द्वारा पैक्स में आरक्षण देने के वक्तव्य पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें बोलने के पूर्व नियमावली को पढ़ना चाहिए. खेल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष इम्तेयाज़ परवेज़ ने बाल विवाह और दहेज प्रथा के विरुद्ध अभियान का स्वागत और समर्थन करते हुए इसे लागू करवाने में जी जान लगाने का आवाहन किया. कार्यकर्ता सम्मेलन को प्रशिक्षण शिविर की संज्ञा देते हुए इम्तियाज़ ने कहा कि जबरदस्त तौर पर सफल इस कार्यकर्ता सम्मेलन के आयोजनकर्ताओं को धन्यवाद दिया. वहीं मंत्री संतोष कुमार निराला ने अपने संबोधन में कहा कि मंचासीन नेताओ का मार्गदर्शन पूर्व से प्राप्त होता रहा है. सारण की धरती परिवर्तन की धरती है. राज्य के सभी जिला में जाकर राज्य के निवासियों को बताने का काम करते हैं कि बिहार को आगे बढ़ाने, लोगो के तरक्की के किये माननीय नीतीश कुमार ने क्या क्या प्रयास किया. सड़क की स्थिति में बदलाव लाने का काम किया जा रहा है. सुदूर इलाको में घर तक चारपहिया वाहनों से पहुंचना दुष्कर कार्य था. मुख्यमंत्री ने अपने सात निश्चय में सड़क की दुर्दशा को सुधारने के कार्य को शामिल किया. आधी आबादी की दशा को सुधारने के लिए पुरुष और महिलाओं को बराबर का दर्जा देने का काम किया. समाज मे पिछड़े लोगो को समाज की मुख्य धारा में शामिल करने के लिए टीम का निर्माण कर इस कार्य को पूरा करने का काम किया. जिला जदयू अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज प्रखंड कार्यकर्ता सम्मेलन का अंतिम पड़ाव है. सभी साथियों का स्वागत है. 15 नवम्बर को जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने का न्योता देता हुए कहा कि बहुत आदर का यह मंच होता है ना कोई हिन्दू होता है ना कोई मुसलमान होता है. गौर से देखो यहां हिन्दुतान होता है.
मंच पर मुख्य अतिथि महेश्वर हज़ारी, मंत्री बिहार सरकार श्रम संसाधन मंत्री, संतोष कुमार निराला, मंत्री बिहार सरकार, जय कुमार सिंह , मंत्री बिहार सरकार, पूर्व मंत्री गौतम सिंह, जिला जदयू के प्रभारी पूर्व विधायक मंजीत सिंह, एकमा विधायक धूमल सिंह, राज्य जदयू के वरीय नेता शैलेन्द्र प्रताप सिंह, कामेश्वर सिंह, जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष बैधनाथ सिंह बिकल, बनारस सिंह, बृजकिशोर सिंह, मुरारी सिंह सुनील सिंह, जिला पार्षद ओमप्रकाश गिरी, पूर्व मुखिया अख्तर अली,पूर्व विधायक छोटेलाल राय उपस्थित आदि उपस्थित रहें.
Comments are closed.