Abhi Bharat

सीवान : महाराजगंज में जंगली जानवरों के अत्याचार से किसान परेशान

सीवान के महाराजगंज में एक तो मौसम की मार ऊपर से जंगली जानवरों का फसलों पर प्रहार से किसान परेशान हैं.

बताते चलें कि मांझी-बरौली पथ से सटे जगदीशपुर गांव के एक किसान ने गेंहू के फसल की बुआई की थी. लेकिन उस फसल को नीलगायों ने बर्बाद कर डाला. रात को कौन कहें दिन में भी नीलगाय खेतों में घुस जा रहे हैं और फसल की बर्बादी कर रहे हैं. इन जंगली जानवरों के अत्याचार से किसानों को दुगुनी मार झेलनी पड़ रही हैं.

बिगडते मौसम और ओलावृष्टि या पाला मार देने से किसान परेशान तो हो ही रहे हैं उससे बचने को कौन कहें नीलगाय बची खुची गेंहू, सरसों, अरहर की फसल को इस कदर बर्बाद कर रहे हैं कि किसानों को आफत सी हो रही हैं. कई किसान नीलगायों के अत्याचार से परेशान हो रहे हैं. बचाव के जितने भी जतन कर रहे हैं. मगर नीलगाय नीडर हो कर फसल बर्बाद कर दे रही हैं. (समरेंद्र ओझा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.