नालंदा : राजगीर में आयोजित होगा चंद्रवंशी समाज का परिचय सम्मेलन
नालंदा में आगामी 19 और 20 फरवरी को राजगीर में अखिल भारतीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के सदस्यों का परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. सम्मेलन की सफलता को लेकर सोहसराय के पुरानी संगत मोहल्ला में प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार उर्फ पप्पू सिंह चंद्रवंशी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न प्रखंडो के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने समाज के लोगों को समर्थन देने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि परिचय सम्मेलन के बाद गांधी मैदान में विशाल सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा. जिसमें प्रदेश समेत अन्य राज्यों से करीब 5 लाख लोग हिस्सा लेगें. मौके पर युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष आदित्य कुमार चन्देल ने कहा कि ने कहा कि पूरे देश में अभियान चला कर 15 से 20 लाख लोगों को इसका सदस्य बनाया जाएगा. राजगीर में भी होने वाले परिचय सम्मेलन में जिले ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के लोगों की भूमिका अहम होगी. प्रदेश महामंत्री उदय कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि राजगीर में बन रहे स्टेडियम का नाम सम्राट जरासंध के नाम पर रखा जाएगा.
बैठक में वीरु कुमार चंद्रवंशी, शेरा चंद्रवंशी, लालबाबू प्रसाद, शिवनंदन प्रसाद चंद्रवंशी, संजीत सिंह चंद्रवंशी, मदन प्रसाद चंद्रवंशी, प्रदुम्न कुमार चंद्रवंशी, संजय कुमार चंद्रवंशी, नागेन्द्र नाथ चंद्रवंशी आदि शामिल हुए. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.