Abhi Bharat

नालंदा : लाल गुलाब समेत तीन सड़क लुटेरे हथियार के साथ गिरफ्तार

नालंदा में हिलसा डीएसपी के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने छापेमारी कर तीन सड़क लुटेरों को हथियार-कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. लुटेरों के पास से एक कट्‌टा, 4 कारतूस, 30 हजार नगदी, तीन बाइक जिसमें एक लूटी हुई बरामद की गई.

गिरफ्तार बदमाशों में थरथरी के नत्थू बिगहा निवासी मनोज पासवान का पुत्र रविश कुमार, राजन प्रसाद का पुत्र शैलेश कुमार और दीपनगर के गोलापुर गांव निवासी सुरेंद्र प्रसाद का पुत्र लाल गुलाब उर्फ लाला शामिल है. छापेमारी टीम में हिलसा थाना के दारोगा कुणाल चंद्र सिंह, नीरज कुमार, परबलपुर थानाध्यक्ष शशिरंजन, थरथरी थानाध्यक्ष राकेश कुमार और डीआईयू के पदाधिकारी-कर्मी शामिल थे.

गुरुवार को डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि 2 जनवरी को बदमाशों ने पटना के परसा बाजार निवासी मनीष कुमार से बाइक लूट ली थी. युवक तेल्हाड़ा स्थित ननिहाल से लौट रहा था. उसी दौरान बदमाशों ने हिलसा थाना इलाके में घटना को अंजाम दिया. घटना के खुलासे के लिए एसपी ने उनके नेतृत्व में टीम का गठन किया. तकनीक के सहारे पुलिस बदमाशों तक पहुंची. लुटेरों को थरथरी के नत्थू बिगहा से पकड़ा गया. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.