सीवान : गुठनी में बेलौर के कटही मंदिर परिसर में अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी
सीवान में गुठनी थाना क्षेत्र के बेलौर गांव के कटही पर दुर्गा मंदिर परिसर में सोमवार सुबह अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. ग्रामीणों को जानकारी तब हुई जब मंदिर परिसर में लोग पूजा करने के लिए सुबह गए. ग्रामीणों ने इसकी सूचना मुखिया, सरपंच, बीडीओ, सीओ और थानाध्यक्ष को दिया. वहीं अज्ञात शव मिलने की सूचना पर आसपास के सैकड़ों लोगों की भीड़ घटना स्थल पर जमा हो गई.
ग्रामीणों का कहना है कि चार दिन पूर्व बाहरी लोगों द्वारा महिला को लाकर जबरन यहां रख दिया गया था. उनका कहना था कि अत्यधिक ठंड और भूख प्यास से व्याकुल होने के नाते उसकी मौत हो गई. नाराज ग्रामीणों का आरोप था कि स्थानीय प्रशासन और पुलिस को फोन करने के बावजूद वह चार घंटे देरी से पहुंचे उनका कहना था कि प्रशासन की लापरवाही और लेटलतीफी रवैया से महिला की मौत हुई है.
इसकी सूचना मिलने के बाद प्रभारी थानाध्यक्ष दशरथ सिंह, एसआई श्रवण कुमार पाल, सीओ शम्भू नाथ राम घटना स्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच किया जा रहा है. घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है. (समरेंद्र ओझा की रिपोर्ट).
Comments are closed.