Abhi Bharat

बेगूसराय : मटिहानी विधायक ने एक वर्ष के कार्यों का लेखा-जोखा किया प्रस्तुत

बेगूसराय में मटिहानी के विधायक राज कुमार सिंह ने रविवार को केडीएम होटल परिसर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन सह मिलन समारोह आयोजित कर अपने एक वर्ष के कार्यों का संक्षिप्त लेखा-जोखा पेश किया.

विधायक ने कहा कि मटिहानी विधानसभा का क्षेत्र कई मामलों में पिछड़ा हुआ है. इसे विकसित करने के लिए वे कृत-संकल्पित हैं. लोजपा को छोड़कर जदयू में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र में तेजी से विकास को लेकर उन्होंने जदयू का दामन थामा. किसी प्रकार की कोई शर्त उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने नहीं रखी. उन्होंने कहा कि विकास के मुद्दे पर नीतीश कुमार त्वरित कार्रवाई करते हैं, फैसला लेने में विलंब नहीं करते जिससे प्रभावित होकर उन्होंने पार्टी बदला. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में किसानों की आबादी सर्वाधिक है, इस कारण वे उनकी समस्या को प्राथमिकता देते हैं उन्होंने कहा कि किसानों की समस्या के निराकरण को लेकर सबसे पहले कसहा दियारा में रामदीरी के किसानों की उपजाऊ भूमि के अधिग्रहण के विरुद्ध मुद्दा विधानसभा में उठाया, तो सरकार की ओर से सकारात्मक आश्वासन मिला. उन्होंने मटिहानी प्रखंड के बाढ़ पीड़ितों को बचने हेतु मुख्यमंत्री के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र दौरा के दरम्यान ही रिंग बांध का प्रस्ताव सरकार को दिया. उनके प्रयासों से थर्मल से मटिहानी रिंग बांध की स्वीकृति एवं कटाव निरोधक कार्य की स्वीकृति खोरामपुर से कौवाकोल तक बड़ी उपलब्धि है. शिक्षा के क्षेत्र में सभी उच्च उच्चतर व उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों में विगत 15 वर्षों से निष्क्रिय कमेटियों को भंगकर नई प्रबंध समिति का गठन उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय इनियार, जैमरा तथा राजकीय कृत उच्च विद्यालय भैरवार एवं सिहमा में भवन निर्माण की स्वीकृति देने, स्वास्थ के क्षेत्र में मटिहानी अस्पताल में रिफाइनरी की मदद से आरटीपीसीआर जांच की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ-साथ पांच स्वास्थ उप केंद्रों में भवन निर्माण की स्वीकृति, तीन सौ युवाओं को बरौनी रिफाईनरी में रोजगार दिलाने सहित अन्य कार्यो को विधायक ने गिनाया. उन्होंने कहा कि मटिहानी क्षेत्र में बीस से ज्यादा सड़कों के निमार्ण कार्य या तो पूरा हो गया हैं या काम चल रहे हैं. विधायक ने कहा कि बेगूसराय को कमिश्नरी बनाने व यहां दिनकर विश्वविद्यालय की स्थापना का मुद्दा उन्होंने उठाया. कहा बेशक जिले के अन्य विधायकों ने भी इस मुद्दे को सदन में उठाने का काम किया है. हम चाहते हैं कि सबके सहयोग से बेगूसराय में यह काम हो.

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जदयू के जिला उपाध्यक्ष रामपुकार पटेल ने कहा कि नीतीश कुमार के राज में सुशासन और कानून का राज कायम हुआ है, जिसमें जदयु के पढ़े-लिखे विधायक द्वारा बेहतर काम किया जा रहा है. इससे मटिहानी के साथ-साथ जिला की समस्याओं को वे गंभीरता से सदन में उठा रहे हैं. मिलन समारोह को संबोधित करते हुए जदयु के खगड़िया प्रभारी रामविनय सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के शासनकाल में बेगूसराय की समस्याओं को गंभीरता से लिया जा रहा है. यही कारण है कि केंद्र एवं राज्य सरकार की कई योजनाओं पर काम हो रहा है.

इस अवसर पर जदयू के रामानंद सिंह, मनोज सिंह, जवाहर भारद्वाज, जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष विनोद कर्ण आदि ने संबोधित किया. मौके पर जदयु नेता मुकेश जैन, पंकज सिंह, अनिल पटेल, रविंदर सिंह आदि द्वारा मटिहानी विधायक के कार्यकाल का एक वर्ष पुरा होने के उपलक्ष पर उन्हें सम्मानित किया गया. मौके पर संजय सिंह, सुबोध सिंह, कन्हैया कुमार, जदयू के जिला सचिव राहुल कुमार, वीरेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.