बेगूसराय : सैकड़ों की तादाद में कौवे और पक्षियों की मौत, तीसरे वैरियंट्स को लेकर लोगों में दहशत
बेगूसराय में बुधवार को उस वक्त अफरातफरी का माहौल हो गया जब एक बागान के नीचे सैकड़ों की तादाद में लोगों ने कौआ और अन्य पक्षियों को मरते देखा गया है. आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई और लोग अब तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं.
लोगों का मानना है कि कहीं यह कोरोना के तीसरे वेरिएंट्स का लक्षण तो नहीं. कई इसे बर्ड फ्लू का संकेत भी बता रहे हैं. आमतौर पर क्षेत्रीय लोग इसे आने वाले समय में बहुत बड़े संकट की संकेत भी बता रहे हैं. ऐसे में जो वीडियो ग्रामीणों के द्वारा बनाया गया है वह अब तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
इसके बावजूद अभी तक पशु चिकित्सालय की किसी तरह की दस्तक घटनास्थल पर नही हो पाई है. लोग अभी भी चिकित्सक की राह देख रहे हैं. यह वायरल वीडियो बेगूसराय मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के सफापुर पंचायत मोहम्मदपुर गौतम गांव की बताई जा रही है. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.