कैमूर : नेहरू युवा केंद्र के नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत कहानी प्रतियोगिता आयोजित
कैमूर में रविवार को नेहरू युवा केंद्र के नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत कार्यक्रम किया गया. इस कार्यक्रम के तहत जिले के अधौरा प्रखण्ड में स्थित वनवासी सेवा केंद्र के कृषि विज्ञान केंद्र में स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित कहानी प्रतियोगिता करायी गयी. जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में माननीय मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार सरकार जमा खां तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक सदानंद राय मौजूद रहे. अतिथियों का स्वागत जिला परियोजना अधिकारी (नमामि गंगे) शिवेंद्र कुमार मालवीय ने अंगवस्त्र दे कर किया.
कार्यक्रम में प्रशिक्षक कि भूमिका में नीरज कुमार एवं रणविजय कुमार भारती रहे जिन्होंने ने मंच का संचालन भी शानदार रूप से किया. कहानी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सारोदाग पंचायत के विशाल कुमार सिंह, द्वितीय स्थान पर सड़की पंचायत के अशोक कुमार सिंह तथा तृतीय स्थान पर शत्रुधन सिंह रहे. कार्यक्रम में युवाओं ने उत्सुकता पूर्वक भाग लिया तथा अपने क्षेत्र के विशेषताओं एवं स्वतंत्रता सेनानियों के विषय पे अवगत कराया. मंत्री ने मंच के माध्यम से सभी को शुभकामनाएं दी एवं डीपीओ (नमामि गंगे) को अंगवस्त्र दे कर सम्मानित किया. धन्यवाद ज्ञापन नीरज कुमार ने किया.
बता दें कि अधौरा में नेहरू युवा केंद्र, कैमूर (भभुआ) के नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री के “मन की बात” कार्यक्रम के दौरान आम जनमानस को नदियों से जोड़ अपनत्व का भाव जागृत करने के लिए नदियों का त्योहार मनाने के आवाहन को मूर्त रूप देते हुए राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार) ने नमामि गंगे परियोजना के द्वारा “नदी उत्सव” कार्यक्रम देश भर में आयोजित किया जा रहा है. जिसका मुख्य उद्देश्य नदियों को प्रदूषण मुक्त बनाना, लोगो को नदियों से जोड़ना तथा मानव जीवन को सवारने में नदियों के योगदान से अवगत कराना है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.