रामगढ़ : बेरोजगारों को नौकरी देने की मांग को लेकर झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ने टोल प्लाजा पर दिया धरना

खालिद अनवर
रामगढ़ में मंगलवार को झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ने बेरोजगारो को नौकरी देने की मांग को लेकर टोल प्लाजा के सामने एक दिवसीय धरना दिया.
बता दें कि झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष विनोद किस्कु के नेतृत्व में रामगढ जिले के गोला प्रखंड स्थित सोसो खुर्द टोल प्लाजा के सामने 50 बेरोजगारों युवको को नौकरी देने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया. मौके पर धरना को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष विनोद किस्कु ने कहा के टोल प्लाजा के आस पास के गावं के बेरोजगार युवकों को कंपनी नौकरी दे ताकि बेरोजगार युवक दूसरे परदेश में काम करने नही जा सके. साथ ही साथ उन्होंने आस पास के गावं वालों से टूल टेक्स नही वसूले जाने की भी मांग की. उन्होंने कहा कि अगर टोल प्लाज़ा के अधिकारी इन सब मुद्दों पर गंभीरता से सोचते हुए हमारी मांगे नही मानी तो आगे पार्टी उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी.
धरना में भुनेश्वर महतो, चित्रगुप्त महतो, सालिक अहमद, सकलदेव, खुर्शीद आलम व गीता देवी सहित सेकड़ों ग्रामीण मौजूद रहें.
Comments are closed.