बेगूसराय : कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दौरान गंडक नदी में डूबने से तीन युवकों की मौत
बेगूसराय में शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर स्नान के दौरान बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से मेडिकल के छात्र समेत तीन युवकों की मौत हो गई. एक ही गांव के तीन युवकों की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया तथा घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय गोताखोर के प्रयास से तीनों युवकों का शव बरामद कर लिया गया है. घटना नावकोठी थाना मुख्यालय के काली स्थान घाट के समीप की है.
घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि जिले के नाव कोठी निवासी रामसेवक यादव उर्फ टिपन यादव का पुत्र दिल्ली में रहकर मेडिकल की तैयारी कर रहा राहुल कुमार यादव शुक्रवार की दोपहर गांव के ही अपने दोस्त स्वर्गीय सरलू यादव के पुत्र विक्की यादव तथा शंकर राम के पुत्र कुलदीप राम के साथ स्थानीय बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने गया था. स्नान करने के दौरान एक दोस्त के गहरे पानी में चले जाने के बाद दोनों साथी उसे बचाने के लिए गए. लेकिन पानी का अंदाजा नहीं रहने के कारण गहरे पानी में चले जाने से तीनों डूब गए. तीन युवकों को डूबता देखकर घाट किनारे स्नान कर रहे लोगों में हड़कंप मच गया. शोरगुल सुनते ही सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई, इसके बाद स्थानीय गोताखोर के प्रयास से काफी कोशिश के बाद तीनों दोस्त राहुल कुमार, विक्की यादव एवं कुलदीप राम का शव बरामद किया गया है.
वहीं घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ निरंजन कुमार, इंस्पेक्टर संजय सिंह, थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार, मुखिया राष्ट्रपति कुमार उर्फ बिट्टू तथा जिला परिषद प्रतिनिधि राजेन्द्र शर्मा सहित सैकड़ों लोग घटनास्थल पर जुटे गए. नदी से निकाले गए तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया गया है. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.