नवादा : जेल में बंद कैदियों से स्वजन अब घर बैठे कर सकेंगे बात, जेल प्रशासन ने कराई भौतिक मुलाकात के अलावें ई-मुलाकात की व्यवस्था
नवादा से बड़ी खबर है, जहां जिला के मंडल कारा आरा में बंद कैदियों से उनके परिजन अब भौतिक मुलाकात के साथ-साथ ई-मुलाकात के तहत भी वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से अपने घर से ही बात कर सकते है.
बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर पिछले एक साल आठ महीने से नवादा कारामंडल में कैदियों से परिजन की भौतिक मुलाकात नहीं कर पा रहे थे. जिसको ध्यान में रख अब मंडलकारा प्रशासन ने ई-मुलाकात की व्यवस्था की है जो 15 नवम्बर से शुरू हो जाएगी.
जेल प्रशासन के इस निर्णय के बाद कैदी और उसके परिजन एक-दूसरे का हाल जान सकेंगे. काराधीक्षक अभिषेक कुमार पांडेय ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि मंडलकारा को भीड़ से बचाने की पहल है. वर्तमान में नवादा जेल में करीब 1554 कैदी बंद है. जिनमे महिला कैदी की संख्या 79 और 10 बच्चें भी शामिल है. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).
Comments are closed.