Abhi Bharat

बेगूसराय : छठ पूजा को लेकर पूर्व मेयर ने किया प्रसाद सामग्रियों का वितरण

बेगूसराय में लोकआस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर पोखरों को सजाकर तैयार कर लिया गया है. आज संध्या व्रतियों ने खरना का रसिया का प्रसाद छठ मईया को चढ़ाईं व आशीर्वाद मांगा. इससे पूर्व सोमवार को व्रतियों ने नहाय-खाय किया. खरना के अवसर नगर निगम के पूर्व मेयर संजय कुमार सिंह ने व्रतियों के बीच दूध, नारियल, संतरा, सेव आदि प्रसाद सामग्री का वितरण किया. वहीं प्रसाद वितरण निवर्तमान वार्ड पार्षद सह पूर्व मेयर संजय कुमार सिंह की पत्नी पिंकी देवी ने भी प्रसाद का वितरण की.

इधर, छठ पूजा को लेकर नगर निगम क्षेत्र के तालाबों को साफ सुथरा कर सजाया गया है. तालाबों में गहरे पानी को लेकर बैरियर लगाया गया, ताकि व्रती या कोई अन्य के साथ कोई दुर्घटना नहीं हो जाय. नगर निगम क्षेत्र के रतनपुर का विष्णुपुर चतुर्भुज पोखर और शहर का विष्णु पोखर इस बार शहीदों की श्रद्धांजलि के साथ छठ पर्व मनाया जाएगा. वहीं रतनपुर बिशनपुर पोखर मंच का नाम जम्मू कश्मीर में शहीद हुए लेफ्टिनेंट श्रृषि कुमार के नाम पर किया गया है तो वहीं विष्णु पोखर पर भी शहीद ऋषि कुमार की तस्वीरों को की चित्रकारी टीम साईं की रसोई के द्वारा की गई है. रतनपुर बिशनपुर चतुर्भुज पोखर पर हमेशा से शहीदों के सम्मान में यहां पर कई तरह के कार्य किए गए हैं. उरी हमले में शहीद लोगों के नामों पर पोखर पर पौधे लगाए गए हैं. वहीं पोखर के पास चिल्ड्रन पार्क बनाया गया है, जिसका नाम भी शहीद पार्क रखा गया है. छठ पर्व को लेकर पोखर को रंग रोगन किया गया है.

पूर्व मेयर संजय कुमार और वार्ड पार्षद बमबम कुमार ने बताया कि इस बार बेगूसराय का लाल शहीद हुआ है तो शहीदों को नाम पर छठ इस पोखर पर किया जा रहा है, क्योंकि जो छठ व्रती और अन्य लोग पोखर पर पूजा में शामिल होने आए तो उन्हें देशभक्ति का भी जज्बा रहे और शहीदों की चित्रकारी देखकर उन्हें याद कर सकें. दोनों वार्ड पार्षदों ने बताया कि वैसे तो लोगों से घर पर ही पर्व मनाने का अनुरोध किया गया है. लेकिन जो लोग तालाब घाट पर पूजा के लिए आएंगे उन्हें कोई परेशानी नहीं हो, इसका प्रयास किया गया है. साथ-साथ आमलोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने का भी अनुरोध किया गया है. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.