Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया प्रखंड में पंचायत चुनाव का प्रचार-प्रसार थमा, तीन नवंबर को होगी वोटिंग

सीवान के बड़हरिया प्रखंड में पंचायत चुनाव छठे चरण के 3 नवंबर को होने वाले पंचायत चुनाव का प्रचार-प्रसार सोमवार शाम थम गया. विभिन्न पद के प्रत्याशियों ने प्रचार-प्रसार के अंतिम दिन मतदाताओं को रिझाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी प्रचार-प्रसार थमने के बाद विभिन्न पद के प्रत्याशी बूथ मैनेजमेंट में जुट गए.

बता दें कि प्रखंड में कुल 865 पदों के लिए 2727 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. जिन के भाग्य का फैसला 383 बूथों पर 2 लाख 16 हजार मतदाता करेंगे. इसके लिए कुल लगभग 3000 कर्मियों के अलावा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विभिन्न बूथों पर पुलिस बल तैनाती की गई है.

वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचि पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरि ने बताया कि मतदान की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. सोमवार से सभी मतदान कर्मियों को मतदान सामग्री वितरण किया जा रहा है तथा मंगलवार को सभी कर्मियों को मतदान सामग्री के साथ डिस्पैच कर दिया जाएगा और चुनाव में मतदाता अपना मताधिकार का प्रयोग निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में कर सकेंगे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.