मोतिहारी : अनियंत्रित ट्रक घर में घुसा, महिला समेत तीन की मौत, ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पकड़ स्टेट हाईवे को किया जाम
मोतिहारी/पूर्वी चंपारण जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हुआ है. यहां तेज रफ्तार ट्रक ने एक महिला सहित तीन लोगों को कुचल दिया है, जिसमें दो की मौके पर मौत हो गयी जबकि गंभीर रुप से घायल एक डेढ़ वर्षीय बच्चे को बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि यह बड़ा सड़क हादसा गुरुवार की अहले सुबह संग्रामपुर थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव में पटना-अरेराज मुख्य मार्ग एसएच 74 पर हुआ. घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार उतरी भवानीपुर पंचायत के कुशवाहा ग्राम में एचएस 74 पर सड़क किनारे अनियंत्रित होकर एक 12 चक्का ट्रक गुरुवार की अहले सुबह एक घर में घुस गया. इस दौरान दरवाजे पर साफ-सफाई कर रही राम मुखिया की 71 वर्षीय पत्नी राधिका देवी एवं दरवाजे पर एक छोटे बच्चे को खेला रही 10 वर्षीया बच्ची अमीषा कुमारी ट्रक की चपेट में आ गयी. महिला और अमीषा ने मौके पर दम तोड़ दिया . वहीं इस हादसे में डेढ़ वर्षीय बच्चा राजा गंभीर रुप से घायल हो गया. मृतका अमीषा सीवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के बाला गांव की रहने वाली थी, जो अपनी बहन के घर आई थी.
ग्रामीणों ने एसएच 74 को किया जाम, भाग रहे ट्रक चालक को लोगों ने पकड़ा
इस घटना के बाद ट्रक का उपचालक मौके से फरार हो गया. वहीं स्थानीय लोगों ने भाग रहे ट्रक के चालक को पकड़ लिया जिसे बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया. इस सड़क हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को बीच सड़क पर रख कर एस.एच.74 को जाम कर दिया. घटना की सूचना पाकर संग्रामपुर के सीओ सुरेश पासवान एवं स्थानीय थाना के पुलिस पदाधिकारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेते हुए ट्रक को जप्त कर लिया. सड़क जाम के कारण करीब दो घंटे तक पटना-अरेराज मार्ग पर आवागमन बाधित रहा. सीओ के अलावे स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि रणधीर कुमार उर्फ नन्हे सिंह, मुखिया राय सुबोध कुमार शर्मा उर्फ मुनानी शर्मा, पूर्व मुखिया निजामुद्दीन अंसारी,कांग्रेस नेता शिव कुमार जयसवाल, ओंकार प्रसाद जयसवाल, राजन मिश्र, पंकज द्विवेदी एवं पैक्स अध्यक्ष रूपेश पांडेय के सामूहिक प्रयास के बाद मृतका के परिजनों एवं ग्रामीणों ने शव सड़क पर से हटा लिया. इस बावत पुछे जाने पर संग्रामपुर के सीओ ने बताया कि सरकारी स्तर पर मिलने वाली सहायता राशि मृतक के परिजनों को दिलाई जाएगी.
महिला सहित बच्ची की मौत दुखदायी : शालिनी मिश्रा
केसरिया विधानसभा की विधायक शालिनी मिश्रा ने अपने क्षेत्र में हुई इस सड़क हादसे पर गहरी संवेदना जताई है. विधायक ने कहा कि एक महिला सहित एक बच्ची की मौत से दुर्गा पूजा की खुशी गम में बदल गयी है. उन्होंने इस सड़क हादसे में गंभीर रुप से घायल बच्चे के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा कि पीड़ा की इस घड़ी में हम सभी पीड़ित परिवार के साथ हैं. एक सवाल के जवाब में विधायक ने कहा कि पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता दिलाई जाएगी. प्रशासनिक स्तर पर इसके लिए जरूरी सभी निर्देश दिए जा चूके हैं. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).
Comments are closed.