सीवान : सिसवन में कोचिंग पढ़ने जा रहे 12 वर्षीय छात्र की बेलगाम ट्रक से कुचलकर मौत
गोपाल जी पाण्डेय
सीवान में शनिवार की सुबह सड़क दुर्घटना में एक 12 वर्षीय छात्र की मौत हो गयी. घटना सिसवन थाना क्षेत्र स्थित स्टेट हाईवे 89 मोबराकपुर मोरवन में दाहा नदी पुल के पास घटी. जहाँ चैनपुर बाजार में साइकिल से कोचिंग करने जा रहे छात्र को एक बेलगाम ट्रक ने कुचल दिया. जिसकी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गयी. वहीं घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया.
Read Also :
बताया जाता है कि तिलौता गांव निवासी राधेश्याम सिंह का पुत्र सुधांशु कुमार उर्फ मुस्कान (12) शनिवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे दोस्तों के साथ चैनपुर बाजार में कोचिंग के लिए साइकिल से जा रहा था, तभी यह घटना हो गई. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर सिसवन की ओर भाग निकला लेकिन बच्चे के दोस्तों ने उसके घर फोन कर इसकी सूचना दे दी. तब कुछ ग्रामीण रोड पर इकट्ठा हो गए. जिसे चालक ने खतरे को भांप ट्रक को तिलौता से कुछ दूर पहले ही घुरघाट की मठिया के पास खड़ा कर फरार हो गया. वहीं घटना से गुस्साए लोगों ने ट्रक का सीसा फोड़ दिया और सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. आक्रोशित लोग मृत्तक के परिजनों को 10 लाख रुपया मुआवजा देने की मांग कर रहे थे.
वहीं घटना की सुचना मिलने के बाद सिसवन बीडीओ और थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुँच लोगों को समझा बुझा कर सड़क जाम खाली करवाया. जिसके बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया. फिलहाल, पुलिस ट्रक चालक और उसके मालिक की तलाश में जुटी हुयी है.
Comments are closed.