सीवान : एसडीओ-एसडीपीओ ने की दुर्गा पूजा व केंद्रीय अखाड़ा समिति के साथ बैठक, पूजा पंडाल में बिना कोरोना टीकाकरण सर्टिफिकेट वाले लोगों के प्रवेश पर लगी रोक
सीवान में रविवार को अनुमंडल पदाधिकारी राम बाबू बैठा की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा समिति एवं केंद्रीय अखाड़ा समिति के सदस्यो के साथ एक बैठक की गयी.
बैठक में अनुज्ञप्तधारियों के साथ नित्य पूजन एवं विसर्जन के संबंध में विचार विमर्श किया गया. एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय ने पूजन एवं विसर्जन के संबंध में सरकारी निर्देश के संबंध में बैठक में उपस्थित लोगों को बताया. उन्होंने आगे बताया की हर पूजा समिति को कोरोना प्रोटोकाल का पालन करना होगा. पूजा पंडाल प्रबंधक या कार्यकर्ताओ को कोरोना का कम से कम एक वैक्सीन का खुराक लेना आवश्यक होगा. साथ ही साथ पूजन स्थल की घेराबंदी की जाय तथा प्रवेश द्वार पर आगुंतकों के टीकाकरण संबंधी प्रमाण पत्र की जांच की व्यवस्था की जाये. प्रत्येक पूजा समिति को 50 कार्यकर्ताओ की सूची प्रशासन उपलब्ध कराना होगा तथा उनके पास वैक्सीनेशन का प्रमाणपत्र होना चाहिये.
इस अवसर पर केंद्रीय अखाड़ा समिति के संरक्षक प्रमिल कुमार गोप, अध्यक्ष सुधीर कुमार जयसवाल, महासचिव बबलू साह, वरीय उपाध्यक्ष राजीव रंजन राजू, सदस्य मुकेश कुमार, शंकर प्रसाद, रामावतार प्रसाद, उत्तम सोनी, विजय सोनी, कैलाश कश्यप, राजन कुमार, ब्यास मुनी पांडेय, ओम प्रकाश जयसवाल, राज कुमार सोनी, संतोष राउत, गणेश कसेरा, विजय कुमार गुप्ता, कृष्णा जी, दुर्गा राम व सुग्रीव सोनी समेत अनेक लोग उपस्थित थे. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.