नवादा : मुख्यमंत्री ने पंचाने नदी के जलस्तर की स्थिति का किया निरीक्षण
नवादा में शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिले के मसौड़ा पंचायत के कूजा ग्राम पहुंचे. जहां पर उन्होंने पंचाने नदी के जलस्तर की स्थिति, नदी का कटाव और डायवर्शन की स्थिति आदि का निरीक्षण किया.
मुख्यमंत्री ने नदी के बढ़ते जलस्तर से स्थानीय लोगों को किसी प्रकार की परेशानी तो नहीं हो रही है, के संबंध में उपस्थित अधिकारियों से विमर्श किया. बता दें कि ग्राम पकड़िया से नारदीगंज से पंचाने नदी पर पुल का शिलान्यास 21 नवंबर 2006 को हुआ था. इसका निर्माण बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के द्वारा किया गया है.
मुख्यमंत्री के निरीक्षण के दौरान जिलापदधिकारी यशपाल मीणा, उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, एएसपी मोतीलाल व अनुमंडल पदाधिकारी उमेश कुमार भारती के साथ-साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).
Comments are closed.