नालंदा : महिला को मारा चाकू, गंभीर हालत में पटना रेफर

नालंदा में सोमवार को लहेरी थाना इलाके के खानकाह मोहल्ला में दरगाह के समीप बैठी एक महिला को बदमाशों ने चाकू दिया. गंभीर हालत में महिला को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया.

जख्मी महिला बिहार थाना इलाके के गढ़पर निवासी सैय्यद हसन कादरी की पुत्री रफत खातून है. स्थानीय लोगों ने बताया कि वह दरगाह पर ही रहकर अपना गुजर बसर करती है. आज खानकाह दरगाह के पास बैठी थी, उसी वक्त एक युवक आकर पेट में चाकू मार दिया. महिला जब उसे पकड़ कर चीखने लगी तो उसने भागने के दौरान कई जगह और चाकू मार दिया और मौके से फरार हो गया.
वहीं महिला को चीखता देख आस-पास के लोग दौड़ कर गए और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उसे गंभीर हालत में पटना रेफर कर दिया गया. वहीं थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि युवक किस वजह से महिला को चाकू मारा है इसका खुलासा नहीं हो सका है. आस पास के लगे सीसीटीवी कैमरे से पहचान की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.