सीवान : डायट में बने पंचायत चुनाव के मतगणना स्थल का डीएम ने किया निरीक्षण
सीवान में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी की जा रही है. उसी कड़ी में शुक्रवार को मतगणना स्थल का निरीक्षण करने जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय अपने पूरे पदाधिकारियों के साथ डायट पहुंच गए.
बता दें कि जिलाधिकारी ने डायट में बने मतगणना स्थल पहुंचकर अपने सभी अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिया. ताकि पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराया जा सके. वहीं जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने बताया कि आज जिले के डायट में बने मतगणना स्थल का निरीक्षण मैने किया और अपने तमाम अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिया. उन्होंने यह भी कहा कि हमारी तैयारी पूरी कर ली गई है. साथ ही सुरक्षा की दृष्टि को लेकर उन्होंने कहा कि कई तरह के दंडाधिकारी मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है और बिल्कुल शांतिपूर्ण तरीके से पंचायत चुनाव करा लिया जाएगा.
गौरतलब है कि जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का पहला मतदान 29 सितंबर को होगा. वहीं एक अक्टूबर को मतगणना की जाएगी. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.