सीवान : हसनपुरा ने पंचायत चुनाव के नामांकन के तीसरे दिन 135 महिला व 127 पुरुष समेत कुल 262 ने भरे नामजदगी के पर्चे
सीवान के हसनपुरा प्रखंड में जैसे-जैसे पंचायत चुनाव 2021 के नामांकन की तिथियां घटती जा रही है. प्रखंड मुख्यालय पर नामजदगी के पर्चे दाखिल करने के लिये प्रत्याशियों की भीड़ उमड़ती जा रही है. इसी क्रम में आगामी 08 अक्टूबर को होने वाले तीसरे चरण में हसनपुरा के 12 पंचायतो के मुखिया, बीडीसी, सरपंच, पंच व वार्ड सदस्य पद के चुनाव को लेकर नामांकन के तीसरे दिन शनिवार को अभ्यर्थियों की भारी भीड़ उमड़ी.
प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राजेश्वर राम ने बताया के नाम-नामांकन के तीसरे दिन शनिवार को मुखिया पद से फलपुरा से पुष्पा देवी, विपिन कुमार सिंह, शकील खान व फिरोजी खातून, उसरी खुर्द से जुबैदा खातून व अमीना खातून, पियाऊर से इम्तियाज अहमद, शेखपुरा से रुकसाना खातून व रूबी खातून, तेलकथू से जुनैद अख्तर, मन्द्रापाली से हरेश कुमार पासवान व वितार्थी राम, गायघाट से अलाउद्दीन अहमद व राजू कुमार, सहुली से इंदिरा देवी व संगीता देवी, रजनपुरा से चंद्रशेखर सिंह तथा पकड़ी से संजीव कुमार सिंह, पिल्लू यादव, पवन सिंह, ओमप्रकाश मांझी व बलिस्टर यादव समेत कुल 22 उम्मीदवारो द्वारा नामांकन पर्चा दाखिल किया गया.
वहीं सरपंच पद से शेखपुरा से फरहत निशा, सहुली से प्रतिमा कुमारी, मन्द्रापाली से सैयद वजीर हसन, फलपुरा से मजलूम खान, कन्हैया साह व बहारन मांझी, पियाऊर से जयप्रकाश भगत, हरपुर-कोटवा से हीरा महतो, पकड़ी से अजय राम तथा उसरी-खुर्द से सायरा खातून, शिवकुमारी देवी व सोना देवी समेत कुल 12 तथा बीडीसी पद से सहुली क्षेत्र संख्या 02 से नीतू देवी, पियाऊर क्षेत्र संख्या 12 से किरण देवी, सोनी खातून व सुमित्रा देवी, उसरी-खुर्द क्षेत्र संख्या 14 से आफरीन परवीन, कांति देवी व रूबी खातून, लहेजी क्षेत्र संख्या 07 से सितारा खातून व मजिदुन निशा, क्षेत्र संख्या 08 से अजय कुमार मांझी व इमरान आजम, मन्द्रापाली क्षेत्र संख्या 06 से ओमप्रकाश साह, पकड़ी क्षेत्र संख्या 18 से श्यामबिहारी प्रसाद व ममता देवी, क्षेत्र संख्या 19 से शम्भू प्रसाद, सुनील प्रसाद व अजय कुमार पांडेय, फलपुरा क्षेत्र संख्या 04 से एकबाली साह, संदीप सिंह, राजेश मिश्रा, अजय कुमार सिंह, बलिराम साह व कृष्णा कुमार सिंह, क्षेत्र संख्या 05 से शिवनाथ साह, सुभाष यादव, सत्यनारायण प्रसाद व इकबाल खान तथा गायघाट से इदरीश मिया समेत कुल 28 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पर्चा दाखिल किया गया. जबकि पंच पद से 29 महिला व 17 पुरुष तथा वार्ड सदस्य पद से 83 महिला व 71 पुरुष समेत कुल 262 प्रत्याशियों द्वारा नामजदगी का पर्चा दाखिल किया गया.
इस प्रकार नामांकन के प्रथम दिन गुरुवार को मुखिया के 11 पुरुष व 02 महिला, सरपंच पद के 09 पुरुष व 04 महिला, बीडीसी पद पर 13 पुरुष व 07 महिला, पंच के लिये 09 पुरुष व 11 महिलाओ तथा वार्ड सदस्य पद पर 104 समेत कुल 170, दूसरे दिन शुक्रवार को मुखिया के 11 पुरुष व 11 महिला, सरपंच पद के 13 पुरुष व 11 महिला, बीडीसी पद पर 13 पुरुष व 18 महिला, पंच के लिये 20 पुरुष व 24 महिलाओ तथा वार्ड सदस्य पद पर 52 पुरुष व 76 महिला समेत कुल 249 तथा नामांकन के तीसरे दिन शनिवार को मुखिया पद के लिये 08 महिला व 14 पुरुष, बीडीसी से 10 महिला व 18 पुरुष, सरपंच पद से 05 महिला व 07 पुरुष, पंच पद से 29 महिला व 17 पुरुष, वार्ड सदस्य पद से 83 महिला व 71 पुरुष समेत कुल 262 प्रत्याशियों द्वारा नामजदगी के पर्चे दाखिल किये गये. इस प्रकार तीन दिनों में कुल 681 उम्मीदवारो द्वारा नामजदगी के पर्चे दाखिल किये गये. (अभिमन्यु कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.