कैमूर : रात में हुई भारी बारिश की वजह से गिरा मिट्टी का घर, बाल-बाल बचें उसमें सोये हुए लोग
कैमूर में बुधवार की रात को हुए भारी बारिश की वजह से मिट्टी का एक घर गिर गया. जिससे उस घर मे रहने वाले लोग बाल-बाल बचें. घर गिरने से खाने-पीने से लेकर पहनने और सोने का सामान भी उसी में दब कर दफन हो गया. नतीजतन, अब घर के लोग दर-दर की ठोकर खाने पर मजबूर हो गए हैं. घटना सोनाहन थाना क्षेत्र के मीरिया पंचायत के तमाड़ गांव की है.
बताया जा रहा है कि दो दिन से रात में लगातार भारी बारिश होने से तमाड़ गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार का मिट्टी का घर जर्जर हो कर रात 12 बजे गिर गया. इस हादसे में घर के लोग बाल-बाल बचे. उस घर के लोग अब प्लास्टिक लगाकर हैं रहने को मजबूर हैं. वहीं इस घर के मालिक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि कल रात को हमारे परिवार के लोग खाना खाकर सो रहे थे कि अचानक आधी रात को गरज के साथ भारी बारिश होने लगी. जिसके बाद बारिस से भीग कर दीवाल का पहले एक टुकड़ा गिरा जिसको देखते ही हम लोग अपने परिवार के सभी लोगों को लेकर बाहर निकल आये. देखते ही देखते ऊपर का छज्जा गिर गया. जिसके बाद हम लोग पड़ोस के घर में किसी तरह रात में बसर कियें और सुबह हुई तो ग्रामीणों के मदद से मिट्टी हटाकर किसी तरह और सब समान को बाहर निकाले और अब प्लास्टिक लगा कर रह रहे हैं.
उसने बताया कि मुखिया के पास जाने के बाद भी कोई मदद नहीं मिली और न हीं हमलोगों को अभी तक सरकारी इंद्रा आवास मिला है. जबकि लिस्ट में हमारा नाम भी है. अगर इंद्रा आवास मिल गया होता तो ऐसा हादसा नहीं होता और नहीं हम लोग प्लास्टिक लगाकर रहने पर मजबूर होते. इसलिए हम जिला प्रसाशन से चाहेंगे कि वो हमारी कुछ मदद करे ताकि हमारे परिवार का भरण पोषण हो सके. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.