Abhi Bharat

बेतिया : वैक्सीन खत्म होने पर मझौलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तोड़फोड़ और हाथापाई, भीड़ ने मेन गेट के शीशा को किया चकनाचूर

बेतिया/पश्चिम चंपारण से बड़ी खबर है, जहां मझौलिया में मंगलवार को वैक्सीन लेने आये लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौलिया में जमकर हंगामा किया और मेनगेट के शीशे को तोड़ डाला.

बताया जाता है कि मंगलवार को सामुदायिक एचसी स्थित टीकाकरण केंद्र पर अचानक से वैक्सीन खत्म हो गयी. जिसके बाद टीका लेने आये लोग उग्र हो गए और वहां हंगामा शुरू कर दिया. लोगों ने पीएचसी के मेन गेट के शीशे (glass) को तोड़ डाला. स्थिति यह रही कि पीएचसी प्रभारी डॉ सलाम को चैम्बर छोड़कर भागना पड़ा. एएनएम, जीविका दीदी और अन्य स्वास्थ्य कर्मी भी लोगों के रौद्र रूप को देख भाग खड़े हुए. बाद में पुलिस के आने पर स्थिति नियंत्रण में हुई. लगभग दो घंटे तक पीएचसी मझौलिया में अफरा तफरी का माहौल रहा.

मिली जानकारी के अनुसार, पीएचसी में 12 सौ टीका आया था और वैक्सीन लेने दो हजार महिला पुरुष पहुंच गये. तिरूवाह से आये लोगो ने वैक्सीन के लिये पीएचसी कर्मी से हाथापायी की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया. वैक्सीन खत्म होने पर कतार टूट गया और हंगामा शुरू हो गया. पीएचसी प्रभारी डॉ सलाम ने बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए महिला व पुरुष बल बुलानी पड़ी. (सत्येंद्र श्रीवास्तव की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.