Abhi Bharat

मोतिहारी : अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन के स्वतंत्रता सेनानी बबन पांडेय का निधन, विधायक शालिनी मिश्रा ने जताई संवेदना

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण जिले के महान स्वतंत्रता सेनानी 92 वर्षीय बबन पांडेय अब हमारे बीच नहीं रहे. गुरुवार की शाम करीब चार बजे जिले के कल्याणपुर प्रखंड अन्तर्गत पिपराखेम गांव स्थित अपने पैतृक आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली. वे अपने पीछे एक पुत्र महेंद्र पांडेय और पुत्रवधू सहित भरापूरा परिवार छोड़ गये हैं. उनका अंतिम संस्कार गांव के ही श्मशान में किया गया, जहां पुलिस और प्रशासन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

मात्र 13 वर्ष की उम्र में अंग्रेजों के छुड़ाए थे छक्के

स्वतंत्रता सेनानी बबन पांडेय का जन्म 05/02/1929 को जिले के कल्याणपुर प्रखंड अन्तर्गत पिपराखेम गांव के एक किसान परिवार में हुआ था. बचपन से ही वे कुशाग्र बुद्धि के थे. देश भक्ति की भावना उनमें कूट-कूट कर भरी थी. मात्र 13 वर्ष की उम्र में वे सन् 1942 के अंगेजों भारत छोड़ो आंदोलन में कूद पड़े थे. उस आंदोलन के दौरान उन्होंने अंग्रेजों के छक्के भी छुड़ाए थे. देश की आजादी के बाद वे बिहार राज्य बिजली बोर्ड के निदेशक के पद पर भी रहे. निदेशक पद से सेवानिवृत्ति के बाद एक सफल अधिवक्ता के रुप में उन्होंने पटना हाईकोर्ट में वकालत भी की.

चंपारण ने एक सच्चे सपूत को खो दिया : शालिनी मिश्रा

केसरिया विधानसभा क्षेत्र की विधायक शालिनी मिश्रा ने महान स्वतंत्रता सेनानी बबन पांडेय के निधन पर गहरी संवेदना जताई है. गुरुवार की शाम जारी शोक संदेश में विधायक ने कहा कि स्व बबन पांडेय भारत माता के सच्चे सपूत एवं महान देशभक्त थे. उनके निधन से चंपारण और सूबे बिहार को अपूरणीय क्षति हुई है. उनके निधन से हमने अपने एक आदर्श अभिभावक को खो दिया है. विधायक शालिनी मिश्रा ने कहा कि स्व बबन पांडेय जैसे लोग विरले पैदा होते हैं. उन्होंने कहा कि पीड़ा की इस घड़ी में पूरे केसरिया विधानसभा क्षेत्र की जनता की संवेदनाएं स्व बबन पांडेय के परिजनों के साथ है.

कल्याणपुर के विधायक मनोज कु.यादव सहित कई नेताओं ने जताई संवेदना

महान स्वतंत्रता सेनानी बबन पांडेय के निधन पर कल्याणपुर के विधायक मनोज कुमार यादव, केसरिया के पूर्व विधायक मो.ओबैदुल्लाह, पूर्व विधायक बब्लूदेव, केसरिया-कल्याणपुर के पूर्व विधायक सचिन्द्र प्रसाद सिंह, कल्याणपुर की पूर्व विधायक रजिया खातून, जदयू जिला उपाध्यक्ष श्रीकांत सिंह, जदयू के जिला महासचिव रिपुरंजन सिंह, जिला जदयू के सचिव संजय किशोर तिवारी, पूर्व मुखिया श्यामाकांत दूबे, मुक्ति नारायण सिंह, मो.इश्हाक आजाद, भाजपा नेता रामेश्वर चौधरी, पूर्व प्रमुख तारा देवी एवं समाजसेवी शंभु कुंवर सहित कई अन्य ने शोक व्यक्त किया है. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.