Abhi Bharat

छपरा : दो नए टीकाकरण केंद्र का हुआ शुभारंभ, एक का डीएम ने किया उद्घाटन तो दूसरे का जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी द्वारा हुआ शुभारंभ

छपरामें वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करने के लिए टीकाकरण के लक्ष्य को शत प्रतिशत हासिल करने को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार सकारात्मक प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को शहर के दो जगहों पर सुबह 9:00 बजे से रात 9:00 बजे तक टीकाकरण किए जाने को लेकर केंद्र का शुभारंभ किया गया.

बता दें कि शहर के प्रभुनाथ नगर स्थित कौशल विकास केंद्र में जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे के द्वारा टीकाकरण केंद्र का शुभारंभ किया गया. इसके साथ ही शहर के राजेंद्र कॉलेज के समीप टीकाकरण केंद्र का शुभारंभ जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ चंदेश्वर सिंह के द्वारा किया गया.

इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे ने बताया कि कोरोना के दूसरे लहर में सबसे अधिक शहरी क्षेत्र के लोग संक्रमित हुए थे, इसलिए सहरी क्षेत्र में सत प्रतिशत टीकाकरण किया जाना अति आवश्यक है. प्राथमिकता के आधार पर शहरी क्षेत्र में टीकाकरण किया जा रहा है. इसी कड़ी में आज यह टीकाकरण केंद्र का शुभारंभ किया गया है. ताकि लोग अपने सुविधानुसार सुबह 9:00 बजे से रात 9:00 बजे तक कभी भी आकर अपना टीकाकरण करा सकते हैं. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.