Abhi Bharat

कैमूर : डीएम के निर्देश के बाद जिला में वैक्सीनेशन में आई तेजी, लोग परिवार के साथ जाकर लगवा रहें हैं कोविड का टीका

कैमूर में डीएम नवदीप शुक्ला के निर्देश के बाद जिला में वैक्सिनेशन में और कोविड जांच मे तेजी आयी है. जिला में लोग भी वैक्सीन लेने में जागरूक दिख रहे हैं.

बता दें कि डीएम के आदेश के बाद वैक्सीन आने पर सभी पीएचसी और प्रखंडों में स्वास्थ कर्मियों के द्वारा कोरोना का वैक्सीन दिया जा रहा है. इसके साथ ही लोगों में भी वैक्सीन लेने का जुनून दिख रहा है क्योंकि कैमूर के किसी भी क्षेत्र में कोविड टिका केंद्र पर लोग भारी संख्या में अपने परिवार के साथ पहुंच रहे हैं और कोविड का वैक्सीन ले रहे हैं. इसके साथ ही कोविड की जांच भी करवा रहे हैं ताकि अपने जिला से कोविड को हमेशा-हमेशा के लिए भगाया जा सके और कैमूर जिला कोरोना मुक्त हो जाये.

वहीं मंगलवार को एक ऐसा ही नजारा भभुआ एकता चौक पर देखने को मिला जहां भभुआ एकता चौक पर स्वास्थ विभाग के द्वारा लगाये गए कोविड टीका केंद्र पर काफी संख्या में भीड़ देखने को मिली. वहां स्वास्थ विभाग के कर्मियों के द्वारा कोविड का वैक्सीन लगाया गया. जिसमे 18 प्लस और 45 प्लस के ऊपर के लोगों को कोविड का वैक्सीन लगाया गया. वहीं एएनएम मीना कुमारी ने बताया कि यह टीका केंद्र स्वास्थ विभाग के द्वारा लगाया गया है जो कि यहां पर 18 पल्स और 45 प्लस के ऊपर के लोगों को लगाया जा रहा है, जिसमें अभी तक 113 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है और जब तक हमारे पास की वैक्सीन नहीं खत्म हो जाता है तब तक यहां पर वैक्सिनेशन का काम होता रहेगा. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.