कैमूर : डीएम ने की बकरीद एंव श्रावणी मेला को लेकर शांति समिति की बैठक
कैमूर में सोमवार को भभुआ के जिला समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में ईद उल जोहा (बकरीद) एवं श्रावणी मेला त्योहार को लेकर जिलास्तरीय शांति समिति का बैठक आयोजित हुई.
जिसमें जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला के द्वारा सरकार के कोविड 19 के गाइडलाइन के तहत मास्क पहनना, सामाजिक दुरी का पालन करते हुए घरों में ही यह त्योहार मनाने के लिए कैमूर के लोगों से अपील किया गया, उन्होंने आगामी ईद-उल-जुहा (बकरीद ) एवं श्रावणी मेला में आयोजित सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया.
कैमूर डीएम ने बताया कि सरकार के विशेष सचिव गृह विभाग से प्राप्त निर्देश के आलोक में 7 जुलाई से 06 अगस्त तक के लिए लॉकडाउन के प्रतिबंधों को आंशिक संशोधन के साथ विस्तारित किया गया है. उससे आगामी पर्व के दौरान उनका सख्ती से अनुपालन कराया जाना सुनिश्चित करें. सभी धार्मिक स्थल आमजनों के लिए बंद रहेंगे. धार्मिक प्रतिष्ठानों के आसपास अनावश्यक भीड़ नहीं लगाए जाएंगे. सार्वजनिक स्थल पर किसी भी प्रकार के आयोजन पर रोक रहेगी. सभी प्रकार सामाजिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक समारोह प्रतिबंधित रहेंगे. इसके आलोक में सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्षों को अनुपालन हेतु निर्देशित किया गया.
वहीं आमजनों से भी अपील किया गया कि कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मास्क लगाएं एवं सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए घरों में ही त्यौहार को मनाएं एंव किसी भी प्रकार का अफवाह फैलाना या उसे प्रसारित प्रचारित करना दंडनीय अपराध होगा. उन्होंने अपील किया कि सोशल मीडिया यथा वाट्सअप फेसबुक आदि पर अनाधिकृत रुप से कोई भी समाचार सामग्री आदि अपलोड नही करेंगे. इसके साथ ही अपने क्षेत्र में किसी भी प्रकार के विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने पर जिला नियंत्रण कक्ष का दुरभाष संख्या 06189-222080 पर सम्पर्क करेंगे. डीएम ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा ईद उल जोहा (बकरीद) त्योहार को लेकर जिले में कुल 135 दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.