नालंदा : सड़क दुर्घटना में बुजुर्ग की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम
नालंदा में शुक्रवार को रहुई थाना क्षेत्र के सोहसराय रेलवे हॉल्ट के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. मृतक की पहचान बिहार थाना क्षेत्र के इमादपुर निवासी स्वर्गीय बाबूलाल पंडित के 65 वर्षीय पुत्र रामकिशोर पंडित के रूप में की गई है. रास्ते से गुजर रहे राहगीर ने बुजुर्ग की पहचान कर इसकी सूचना मृतक के घर वालों को दी.
वहीं रामकिशोर पंडित के पुत्र रंजीत पंडित ने बताया कि उन्हें उनके दोस्त के द्वारा टेलीफोन पर सूचना दी गई कि उनके पिताजी का एक्सीडेंट हो गया है. आनन-फानन में रंजीत पंडित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां उनके पिता की मौत हो चुकी थी. रहुई थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर बिहार शरीफ रहुई मार्ग को इमादपुर के समीप सड़क पर पोल गिराकर आवागमन को अवरुद्ध कर दिया.
रहुई थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत हो गई थी. पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. राम किशोर पंडित मिट्टी के बर्तन बनाने का कार्य करते थे घर से पैदल वह रहुई की तरफ जा रहे थे तभी सोहसराय हॉल्ट के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. करीब एक घंटे से बिहार थाना क्षेत्र के इमादपुर मोहल्ले के समीप जाम लगा हुआ है, बावजूद वरीय पदाधिकारी या बिहार थाना की पुलिस मौके पर नहीं पहुंची है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.