Abhi Bharat

सीवान : विभिन्न मांगों को लेकर भाकपा माले, ऐपवा और इंसाफ मंच ने सयुंक्त रूप से किया प्रदर्शन

सीवान में शनिवार को भाकपा माले, ऐपवा एवं इंसाफ मंच द्वारा सयुंक्त रूप से आधारपुर ट्रिपल मर्डर कांड के आरोपियों को गिरफ्तार करने, सरेआम महिलाओं को नंगा कर बर्बरता से हत्या कर देने की विभत्व घटना पर नीतीश कुमार से खोमोशी तोड़ने, भीड़ हिंसा को उकसाने वाले भाजपा, संघ, हिंदुपुत्र आदि संगठन पर कारवाही करने, भीड़ से छुड़ाई गई तीनों बहनों को सुरक्षा देने, थाना प्रभारी, डीएम, एसपी को ट्रांसफर करने आदि की मांग को लेकर राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत गोपालगंज मोड़ पर विरोध प्रदर्शन किया गया.

इस दौरान महिला-पुरूषों ने मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां हाथों में लेकर सरकार विरोधी जमकर नारे भी लगाए. सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य जयनाथ यादव ने कहा कि आधारपुर कांड राज्य के दुर्लभ एवं विभत्व घटनाओं में एक है जहां संघ, भाजपा एवं हिंदुपुत्र संगठनों के साजिश पर भीड़ तंत्र द्वारा महिलाओं को नंगा कर पीट-पीटकर हत्या हत्या कर दिया जाता है. मो अनवर को पीट- पीटकर मार दिया जाता है. तीन जवान बच्चियों को घर से उठाकर अन्यत्र ले जाकर कमरे में बंद कर पीटाई की जाती है. ऐसे विभत्व घटना के 13 दिन बीत गये, लेकिन एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं किया जाना शर्म की बात है. माले नेता ने इस मामले पर मुख्यमंत्री से भी चुप्पी तोड़ने की मांग करते हुए तमाम आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. अगर, सरकार इस पर कड़ा कदम नहीं उठती है तो आगे आंदोलन तेज किया जायेगा.

मौके पर आइसा जिला अध्यक्ष विकास यादव, प्रदीप कुशवाहा, मैनुदीन अंसारी, गौतम पाण्डेय, अरविन्द राम, गुड़ु मिश्रा, महेश सिंह एवं खालिद हुसैन इत्यादि मौजूद रहें. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.