नालंदा : पिस्तौल की नोंक पर दो व्यवसायियों का अपहरण एवं मवेशी की लूट, पुलिस ने सभी को सकुशल किया बरामद, पांच अपराधी गिरफ्तार
नालंदा में हरनौत थाना क्षेत्र के एनएच 431 पर गोनावां-छतियाना के पास लुटेरों ने पिस्तौल की नोंक पर पिकअप वैन व उसपर सवार पांच मवेशियों को लूट लिया. वहीं दो व्यवसायियों को जान मारने की नीयत से अगवा कर लिया. पुलिस ने 24 घंटे में लूटे गये सामानों को बरामद कर लिया. साथ ही पांच लुटेरों को भी गिरफ्तार किया गया है.
मंगलवार को सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि पटना जिला के मनेर थाना क्षेत्र स्थित शाहपुर गांव निवासी शैलेश राय, विकास कुमार व परशुराम राय पिकअप वैन पर चार दुधारु भैंस और एक बच्चा लेकर आसनसोल के लिए निकले थे. घटनास्थल पर पहुंचते ही बोलेरो पर सवार पांच बदमाशों ने उनकी गाड़ी रुकवा दी. पिस्तौल दिखाकर चालक को गाड़ी से धकेल दिया. विकास व शैलेश को बोलेरो पर बिठाकर ले गये. एक बदमाश पिकअप वैन लेकर चलता बना. सूचना मिलते ही पटना जिला के बेलछी, सकसोहरा व समियागढ़ थानों की पुलिस को नाकेबंदी की सूचना दी गयी. वहीं समियागढ़ पुलिस ने बोलेरो को पकड़ लिया और चार बदमाशों को गिरफ्तार कर अपहृत दो लोगों को मुक्त करा लिया गया.
वहीं, पुलिस के पीछा किये जाने से डरकर बदमाशों ने चंडी थाना क्षेत्र में मवेशियों को उतार दिया और गाड़ी लेकर भाग गये. बदमाशों से पूछताछ कर पिकअप को हिलसा थाना क्षेत्र से बरामद किया गया. पकड़े गये बदमाशों में बेलछी थाना क्षेत्र के कबीरचक गांव निवासी रणविजय महतो, हरदयाल बिगहा गांव निवासी सुकेश कुमार उर्फ सुकेश यादव, रासबाग निवासी धर्मेन्द्र कुमार व हिलसा निवासी रंजीत कुमार शामिल है. पांचवा नाबालिग है. रणविजय व सुकेश के खिलाफ पहले से भी थाने में मामला दर्ज है. छापेमारी टीम में हिलसा थानाध्यक्ष श्यामकिशोर प्रसाद सिंह, हरनौत थानाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, चंडी थानाध्यक्ष ऋतुराज आदि शामिल थे. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.