सीवान : नहर से मिला युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी
![](https://abhibharat.com/wp-content/uploads/2021/06/IMG-20210623-WA0006.jpg)
सीवान में बुधवार को हुसैनगंज थाना क्षेत्र के छाता के पास रसुलपुर नहर में एक व्यक्ति का शव पाया गया. वहीं शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गयी.
![](https://abhibharat.com/wp-content/uploads/2021/06/IMG-20210623-WA0008-1024x720.jpg)
मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह शौच के लिये गये लोगो ने देखा कि नहर में एक युवक का शव तैर रहा है. जिसके बाद वहां लोगों की भीड़ उमड़ आदि. वहीं मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी.
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब शव की शिनाख्त की तो उसकी पहचान छाता के रहनेवाले गौरी राम के रूप में हुई. लोगो का कहना है कि शराब के नशे में धुत होकर व्यक्ति नहर में कूदा है. वहीं यह हत्या है या आत्महत्या, पुलिस इसकी जांच करने में लगी है. फिलवक्त, पोस्टमार्टम के लिये शव को स्थानीय पुलिस सदर अस्पताल में लेकर गयी है. (रोहित कुमार शौर्य की रिपोर्ट).
Comments are closed.