चाईबासा : वज्रपात से 17 वर्षीय किशोर की मौत
चाईबासा में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करलाजोड़ी गांव में वज्रपात के चपेट में आने से शत्रुघ्न महली के 17 वर्षीय पुत्र अर्जुन महाली की मौत हो गई. घटना रविवार शाम करीब 6:00 बजे की बताई जा रही है. पुलिस ने सोमवार को मृतक के शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.
घटना के संबंध में बताया गया कि रविवार की शाम अचानक बिजली कड़कने लगी बादल गरजने लगा तो किशोर अर्जुन महाली मुर्गी के बच्चों को घर के अंदर ले जाने के लिए झाड़ियों में तलाश रहे थे. इसी दौरान जोर की बिजली कड़की. बताया गया कि पास के एक पेड़ में कपड़ा सुखाने के लिए ठाने गए तार पर आकाशीय बिजली का हाई पावर वोल्टेज दौड़ गई. जिससे तार जलकर राख हो गया और तार के नीचे खड़े किशोर अर्जुन भी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया, जिससे वहीं उसकी मौत हो गई.
ग्रामीणों ने चपेट में आए किशोर को उठाया और पुरानी मान्यताओ के आधार पर जिन्दा करने के लिए सिर छोड़कर शरीर का सारा हिस्सा गोबर गड्ढे मे दफना दिया. लेकिन उसकी जान नहीं बची तो गांव के लोग रात के 8:00 बजे शहर के दो प्राइवेट अस्पतालों में चपेट में आए किशोर को ले गये. जहां के चिकित्सकों ने जाचं के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं रात को 9:00 बजे सदर अस्पताल भी लाया गया. सदरअस्पताल के चिकित्सकों ने भी उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजन शव को गांव ले गए. दूसरे दिन सोमवार को गांव के मुंडा द्वारा परिजनों को समझा-बुझाकर पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल भिजवाया गया. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.