सीवान : बड़हरिया के कोइरीगावां में पानी भरते ही टूट गया टंकी का स्टैंड
सीवान के बड़हरिया में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में शामिल नल जल योजना अब धरातल पर आने के साथ ही अब जमींदोज होना शुरू हो गई है.
ताजा मामला शनिवार को बड़हरिया प्रखंड के कोइरीगावां पंचायत के वार्ड नंबर 7 में उजागर हुआ है. जहां सात निश्चय के तहत जल नल योजना की पानी टंकी का स्टैंड पानी भरते समय टूट गया. गनीमत रही कि स्टैंड पर रखी दोनों टंकी में जैसे ही पानी भरा गया स्टैंड टूट गया और टंकी निचे गिरने से बच गई. यदि पानी की टंकी निचे गिरती तो पास में ही अपने बथान में कुछ लोग बैठे हुए थे, बहुत बड़ा हादसा हो जाता.
वहीं बड़हरिया प्रखंड भाजपा महामंत्री मनोज कुशवाहा ने कहा कि नल जल योजना के काम में यहां भारी कमीशन का खेल हुआ है, उन्होंने इसकी जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.