नालंदा : श्रार्द्ध कर्म में गया था परिवार, बदमाशों ने घर से कर ली पांच लाख के संपत्ति की चोरी
नालंदा में शहरी इलाके में चोरी की घटना पर नकेल कसता नहीं दिख रहा है. सक्रिय बदमाश आए दिन दुकान व मकानों में घटना को अंजाम दे रहे हैं. ताजा घटना लहेरी थाना क्षेत्र के पटेल नगर में हुई, जहां भट्ठा संचालक राजीव कुमार चाची के श्रार्द्ध कर्म में शामिल हाेने परिवार के साथ गांव गए थे. जिसका फायदा उठाते हुए बदमाशों ने 50 हजार नकदी व सोने के जेवरों की चोरी कर ली. चोरी गई संपत्ति की कीमत पांच लाख से अधिक बताई जा रही है. केस दर्ज कर पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. अंदेशा जताया जा रहा है कि चोरों ने छत के रास्ते दाखिल हो घटना को अंजाम दिया.
पीड़ित ने बताया कि 20 मई को वह बीमार चाची का इलाज कराने पटना चले गए थे. घर में ताला लगा था. इलाज के दौरान चाची की मौत होने के बाद पूरा परिवार श्रार्द्ध कर्म में गांव चला गया. आज वे लोग वापस लौटे. घर का ताला खोलने पर वह हैरान रह गए. कमरे में सामान बिखरा था, स्टोरवेल व बक्सा टूटे थे. बदमाशों ने 50 हजार नकदी और 4.5 लाख के जेवर की चोरी कर ली थी. भट्ठा संचालक का पैतृक गांव राजगीर का कमल बिगहा है. पांच साल से वह पटेल नगर में रह रहे हैं.
भट्ठा संचालक के घर चोरी के बाद मोहल्लेवासी पुलिस चौकसी पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. नागरिकों ने बताया कि शहरी इलाके में आए दिन चोरी हो रही है. घटना के बाद पुलिस केस दर्ज कर कर्तव्य की इतिश्री कर रही. किसी भी चोरी का खुलासा नहीं होता. रात्रि गश्ती नहीं होने से शहर में चोरी की घटना बढ़ी है. वहीं थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने बताया कि घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर जांच को गई थी. पीड़ित के आवेदन पर अज्ञात बदमाशों पर केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.