चाईबासा : कोविड मित्र कॉल सेंटर फॉर इंफॉर्मेशन ऑन वैक्सीनेशन इन डिस्ट्रिक्ट का हुआ शुभारंभ
चाईबासा में मंगलवार को जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल के द्वारा सहायक समाहर्ता रवि जैन, प्रशिक्षु वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रजेश जेना, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनीशा कुजूर की उपस्थिति में जिला समाहरणालय परिसर में जिला अंतर्गत नवाचार के तहत प्रारंभ कॉल सेंटर “कोविड मित्र” कॉल सेंटर फॉर इंफॉर्मेशन ऑन वैक्सीनेशन इन डिस्ट्रिक्ट का शुभारंभ किया गया.
बता दें कि उक्त कॉल सेंटर के माध्यम से जिला में कोविड-19 वैक्सीन से आच्छादित लोगों के स्वास्थ्य का हालचाल लेते हुए उन्हें आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी तथा तत्काल सहायता की आवश्यकता होने पर संबंधित पदाधिकारी से संपर्क करने की सूचना भी कॉल सेंटर के द्वारा उपलब्ध करवाया जाएगा. कॉल सेंटर के संचालन हेतु जिला प्रशासन के द्वारा जिला अंतर्गत क्रियाशील सामाजिक संगठन एवं एनजीओ के साथ सामंजस्य स्थापित करते हुए इसका शुभारंभ किया गया तथा आवश्यकतानुसार ज्यादा से ज्यादा व्यक्तियों को इससे जोड़ने का प्रयास भी जारी है.
इस आशय की जानकारी देते हुए उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि कोविड-19 वैक्सीन से संबंधित मिथक चाहे वह जिले के शहरी या ग्रामीण क्षेत्रों में मौजूद है इसे दूर करते हुए लोगों को वैक्सीन के लाभ से जुड़ी जानकारी के संबंध में जागरूक किया जाना आवश्यक है. उन्होंने बताया कि कॉल सेंटर के संचालन का मूल उद्देश्य यह है कि जिले में जितने भी व्यक्तियों को कोविड-19 टीका से अच्छादित किया जा रहा है उनके स्वास्थ्य का हाल-चाल जिला प्रशासन के पास उपलब्ध हो तथा इस दौरान यदि उन्हें कोई दिक्कत आ रही है तो उसका भी समाधान किया जा सके. (संतोष वर्मा को रिपोर्ट).
Comments are closed.