नहीं रहे दबंग चुलबुल पाण्डेय के पिता,एचएन रिलायंस फाउंडेशन एंड रिसर्च सेंटर में हुआ विनोद खन्ना का निधन
यंग्री यंग मैन बिग बी अमिताभ बच्चन के दोस्त से लेकर दबंग सलमान खान के पिता की भूमिका निभाने वाले सदाबहार अभिनेता विनोद खन्ना का गुरूवार को गिरगांव के एचएन रिलायंस फाउंडेशन एंड रिसर्च सेंटर में निधन हो गया।70 वर्षीय विनोद खन्ना ब्लडर में कैंसर की बिमारी से पीड़ित थे।उनकी पिछले दिनों एक फोटो भी सामने आई थी जिसमे वे रिसर्च सेंटर का युनिफर्म पहने काफी कमजोर और बीमार दिख रहे थे।तभी से उनके प्रशंसको और फैन्स को यह अनुमान हो गया था कि वे अब ज्यादा दिनों तक जीवित नहीं रहेगें।144 फिल्मों में काम कर चुके खन्ना बीजेपी सांसद थे।विनोद खन्ना के निधन से पुरे देश में उनके प्रशंसको और फैन्स के साथ साथ बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गयी है। बिग बी अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर ने उनके निधन को भारतीय फिल्म जगत के लिए एक अपूर्णीय क्षति बताया है।70 के दशक की फिल्म अमर अकबर एंथोनी में विनोद खन्ना ने अमर की भूमिका निभायी थी।वही उनके निधन से सबसे तगड़ा झटका दबंग चुलबुल पाण्डेय यानि सलमान खान को लगा है।सलमान खान की फिल्म दबंग और दबंग 2 में विनोद खन्ना ने उनके पिता की भूमिका निभायी थी।विनोद खन्ना सलमान के लिए एक लक्की स्टार के रूप में देखे जा रहे थे।सलमान खान का जब फ़िल्मी कैरियर हासिये पर चला गया था तब वांटेड फिल्म से उनकी वापसी हुयी थी।वांटेड में भी विनोद खन्ना सलमान खान के पिता की भूमिका में थे।सलमान दबंग के तीसरे सिक्वेल दबंग-3 की तैयारी में हैं अब उन्हें अपने पिता की भूमिका के लिए किसी और को ढूंढना होगा।
Comments are closed.