सीवान : दिन-दहाड़े अपराधियों ने युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती

सीवान से बड़ी खबर है, जहां शुक्रवार की दोपहर बेखौफ अपराधियों ने लॉकडाउन को धत्ता बताते हुए दिन-दहाड़े एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना पचरुखी थाना क्षेत्र के जसौली-सुपौली स्थित रेलवे फाटक के समीप की है. घायल युवक की पहचान पचरुखी थाना के इटवा गांव निवासी सुजीत कुमार के रूप में हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की दोपहर सुजीत अपने दोस्त मेराज के साथ बाइक से कही जा रहा था, तभी जसौली रेलवे क्रासिंग के समीप बाइक सवार अपराधियों ने उसपर गोलियां चलानी शुरू कर दी. जिससे एक गोली उसके कनपटी और एक गोली बायें हाथ मे लगी.
घटना के बाद घायल सुजीत को आनन-फानन में सीवान सदर अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बलों के साथ एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय ने अस्पताल जाकर मामले की जानकारी ली. फिलवक्त, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).
Comments are closed.