Abhi Bharat

नालंदा : खेलने के दौरान पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत

नालंदा में पावापुरी ओपी थाना क्षेत्र के शाम्भवशरण मंदिर के समीप खेलने के दौरान पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी. मृतक झारखंड रांची के बुधुवा उरांव के छः वर्षीय पुत्र रंजीत उरांव और घघरा बुद्धको टोली निवासी सोमनाथ उरांव का सात वर्षीय आयुष उरांव है. दोनों का परिवार ईंट भट्ठा पर काम करता था.

घटना के संबंध में मृत्त बच्चों के परिजनों ने बताया कि दोनो बच्चे खेलने के क्रम में मिट्टी खुदाई के कारण बने आठ फ़ीट गहरे गड्ढे में डूब गए. जिससे दोनों बच्चों की मौत हो गयी. ईंट भट्ठा पर मिट्टी खुदाई के कारण ही यह गड्ढा बन गया था. अचानक आयी बारिश का कारण गढ्ढे में पानी भरा हुआ था.

वहीं घटना की सूचना मिलते ही पावापुरी ओपी प्रभारी शाकुन्तला कुमारी ने मौके पर पहुचकर दोनों बच्चे के शव को पानी से बाहर निकल कर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भिजवाया, जहां दोनों बच्चों का पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजन को सौंप दिया गया. गिरियक प्रखण्ड के अंचलाधिकारी चंद्रशेखर कुमार ने आपदा के तहत परिजनों को आर्थिक सहायता देने की बात कही. वहीं ईट भट्ठा मालिक सत्येंद्र प्रसाद ने भी दोनो बच्चों के मां-बाप को आर्थिक सहायता प्रदान किया. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.