Abhi Bharat

सीवान : हथियार के बल पर घर में घुसकर मारपीट और लूटपाट, नामजद प्राथमिकी दर्ज

सीवान में बड़हरिया थाना क्षेत्र के कोइरीगांवा निवासी कोलेश्वर वर्मा के 36 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार वर्मा ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए गांव के ही आधा दर्जन लोगों पर घर में घुस लाठी डंडा एवं हथियार के बल पर जानलेवा हमला, मारपीट एवं लूटपाट का आरोप लगाया है.

घटना के संबंध में पीड़ित सुनील वर्मा का कहना है कि आठ मई को वह अपने छोटे भाई की शादी कार्यक्रम को लेकर दरवाजे पर साफ सफाई कर रहे थे. इसी बीच शिववचन प्रसाद के पुत्र सुरेंद्र प्रसाद इनके भाई हरेंद्र प्रसाद, साथ में रविंद्र प्रसाद के पुत्र सुमित कुमार, सहित अन्य तीन लोग जिसमें एक महिला भी शामिल है, सभी अचानक लाठी डंडा तथा हाथ में धारदार हथियार लेकर दरवाजे पर आए और मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी. जिसके बाद मैं घर में भागा. पीछे-पीछे उपरोक्त सभी घर में प्रवेश कर गए. इस दौरान मेरे माथे पर तलवार से वार कर मुझे जख्मी कर दिया गया. कुछ ने घर में प्रवेश के दौरान उत्पात मचाते हुए लूटपाट भी की. जब परिवार के सभी सदस्यों ने मिलकर इसका विरोध किया तो लाठी डंडा और हथियार लहराते हुए भाग गए.

लूटपाट के संबंध में सुनील कुमार वर्मा का स्पष्ट आरोप है कि घर में शादी की तैयारी थी, लिहाजा 50 हजार रुपए नगदी, तथा एक लाख रुपए के जेवरात घर में थे जो उपरोक्त नामित लोगों द्वारा लूटे गए हैं. बरहाल पूरे मामले में पुलिस ने पीड़ित द्वारा उल्लेखित व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है तथा गहनता एवं गंभीरतापूर्वक जानलेवा हमला एवं मारपीट मामले में छानबीन की जा रही है. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.