Abhi Bharat

कैमूर : मोहनिया-बक्सर मुख्य सड़क पर 11 दिनों से टूट कर लटका है बबूल का पेड़, दे रहा बड़ी घटना को दावत

कैमूर से बड़ी खबर है, जहां मोहनिया-बक्सर मुख्य सड़क पर 11 दिनों से एक बबूल का पेड़ टूटकर लटका हुआ है. बीच सड़क पर लटका यह पेड़ बड़े हादसे को दावत दी रहा है, लेकिन स्थानीय प्रशासन से लेकर विद्युत विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा.

बता दें कि रामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम भारती महाविद्यालय के पास बक्सर-मोहनिया पथ पर 29 अप्रैल को जोरदार आंधी आई थी, जिसकी वजह मुख्य सड़क ही पर बबूल का टूटकर गिर गया था. वहीं उसी सड़क से रोज ही लोग और वाहन गुजर रहे हैं जो कि उसकी वजह से बड़ी घटना हो सकती है.

आलम यह है कि रात के समय इस रास्ते से गुजरने वाली बड़ी वाहनों वाहन चालक का नजर अगर टूटी बबुल के मोटी ढांड पर नहीं गया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. बाजार से सटे होने के बाद भी किसी को यह पेड़ नहीं नजर आ रहा है ना तो विद्युत विभाग की और न ही सीओ की और न ही प्रसाशन की और न ही सड़क से गुजर रहे पथ निर्माण विभाग की. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.