गोपालगंज : साप्ताहिक लॉकडाउन के तहत बैकुंठपुर में बंद रही दुकानें
गोपालगंज में जिला प्रशासन द्वारा घोषित साप्ताहिक लॉक डाउन का बैकुंठपुर में शनिवार को पहले दिन व्यापक असर दिखा. सुबह सात बजे से देर शाम तक सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा, बाजार की सभी दुकानें पूर्ण तक बंद रहें.
लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर पुलिस पदाधिकारी और दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं. अंचल पदाधिकारी राकेश कुमार दुबे ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय में थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार के साथ वे स्वयं गस्त लगा रहे हैं. कतालपुर, मीराटोला, धर्मबारी तथा हरदिया बाजार में एएसआई अविनाश कुमार राय की प्रतिनियुक्ति की गई है. भगवानपुर, बनौरा, उसरी बाजारों में एएसआई राजेंद्र कुमार चक्रवर्ती की ड्यूटी लगाई गई है. रेवतिथ, डाक बंगला चौक, खैरा आजम चौक पर सब इंस्पेक्टर अभय कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है.
शनिवार को प्रखंड मुख्यालय के दिघवा दुबौली बाजार में दवा दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें पूर्णतः बंद रही. हरदिया चौक, राजापट्टी कोठी बाजार, कृतपुरा, लक्ष्मीगंज सहित अन्य बाजारों में भी दुकानदारों ने अपनी दुकानें प्रशासनिक आदेश के आलोक में बंद रखी. रविवार को दूसरे दिन भी सप्ताहिक बंदी के तहत सुबह सात बजे से ग्यारह बजे तक सब्जी की दुकानें खुलेगी. जबकि अन्य दुकानें बंद रहेगी. (हितेश कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.